July 23, 2025

खबरी चिरईया

नजर हर खबर पर

उपलब्ध संसाधनों में ही प्रदेश की जनता को बेहतर से बेहतर चिकित्सकीय सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं : ब्रजेश पाठक

यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा-

  • चिकित्सा संस्थानों में उपलब्ध बेड्स की संख्या को ऑनलाइन एवं संस्थान के डिस्प्ले बोर्ड पर आवश्यक रूप से दिखाया जाए
  • प्रत्येक संस्थान के डॉक्टर एवं अन्य स्टाफ मरीजों के साथ सौहार्दपूर्ण व्यवहार करें

यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने हमारा उद्देश्य है कि चिकित्सा संस्थानों में मौजूदा समय में उपलब्ध संसाधनों में ही प्रदेश की जनता को बेहतर से बेहतर चिकित्सकीय सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं। सरकार संस्थानों में बेड्स एवं मैन पावर बढ़ाने के लिए निरंतर प्रयासरत है, उसके लिए हर संभव प्रयास सरकार करेगी। चिकित्सा संस्थानों में उपलब्ध बेड्स की संख्या को ऑनलाइन एवं संस्थान के डिस्प्ले बोर्ड पर आवश्यक रूप से प्रदर्शित किया जाए, जिससे मरीजों एवं तीमारदारों को संस्थानों में बेड्स की उपलब्धता का पता चल सके। इसके साथ ही ओपीडी में डॉक्टर से मिलने का समय भी डिस्प्ले किया जाए।

डिप्टी सीएम मंगलवार को विधान भवन स्थित अपने कार्यालय कक्ष में लखनऊ के चिकित्सा संस्थानों के निदेशकों एवं सीएमएस के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने अस्पतालों में मरीजों को भर्ती करने एवं उनके उपचार के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने निर्देश दिया कि प्रत्येक संस्थान के डॉक्टर एवं अन्य स्टाफ मरीजों के साथ सौहार्दपूर्ण व्यवहार करें।

अस्पतालों में मरीजों को इलाज मिले तथा मरीज व उसके तीमारदार को यह महसूस भी होना चाहिए कि उसके पेशेंट की देख भाल की जा रही है। बैठक में प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा आलोक कुमार, वीसी केजीएमयू डॉ. विपिन पुरी, निदेशक एसजीपीजीआई आरके धीमन, निदेशक डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान डॉक्टर सोनिया नित्यानंद उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें…

आगे की खबरों के लिए आप हमारे Websiteपर बने रहें…

 

error: Content is protected !!