योगी सरकार अपने दूसरे कार्यकाल में किसानों को बड़ी राहत देने की तैयारी में, जानें सरकार की क्या है योजना
परंपरागत बिजली की खपत और खेती में लागत मूल्य को कम करने के लिए सरकार किसानों को देगी सोलर पंप
खेती-किसानी के लिए योगी सरकार अपने दूसरे कार्यकाल में यूपी के किसानों को बड़ी राहत देने की तैयारी में है। खबर है कि परंपरागत बिजली की खपत और खेती में लागत मूल्य को कम करने के लिए योगी सरकार ने कुसुम योजना के तहत अगले 5 सालों में एक लाख किसानों को सोलर पंप का तोहफा देने जा रही है। इस योजना को कृषि विभाग के जरिए जमीन पर उतारा जाएगा।
इस योजना के शुरू होने से किसानों को जहां डीजल से राहत मिलेगी, वहीं उनकी आय में भी वृद्धि होगी। सोलर पंप के इस्तेमाल से खेती-किसानी में किसानों को सिंचाई के अलावा कृषि से जुड़े अन्य कार्यों में भी लाभ मिलेगा।
बताया जाता है कि अगले 100 दिनों में इस योजना को कैबिनेट की मंजूरी के बाद सरकार इस योजना का क्रियान्वयन शुरू करने की तैयारी में है। सरकार 200 करोड़ की लागत से इस योजना को शुरू करेगी और सोलर पंप में 60 प्रतिशत अनुदान और पूर्व की तरफ 15 प्रतिशत अनुदान देगी।
यह भी पढ़ें…
- फॉल आर्मी वर्म कीट से मक्के की फसल को खतरा, कृषि वैज्ञानिकों ने दी सतर्क रहने की सलाह, ऐसे करें बचाव…
- मनोरंजक-ज्ञान के साथ पर्यटन को लगेंगे पंख, गोरखपुर में बनेगा पूर्वांचल का पहला प्राकृतिक विज्ञान संग्रहालय
- योगी सरकार ने दी मरीजों को बड़ी राहत, अब कम पैसों में मिलेगा बेहतर इलाज, आयुष्मान में महंगी जांचे अब मुफ्त
- एक रुपये में अनुसूचित जाति/जनजाति वर्ग की छात्राओं को गुणवत्तापरक शिक्षा उपलब्ध कराई जाएगी : आशीष पटेल
आगे की खबरों के लिए आप हमारे Websiteपर बने रहें…