December 3, 2024

खबरी चिरईया

नजर हर खबर पर

योगी सरकार अपने दूसरे कार्यकाल में किसानों को बड़ी राहत देने की तैयारी में, जानें सरकार की क्या है योजना

परंपरागत बिजली की खपत और खेती में लागत मूल्य को कम करने के लिए सरकार किसानों को देगी सोलर पंप

खेती-किसानी के लिए योगी सरकार अपने दूसरे कार्यकाल में यूपी के किसानों को बड़ी राहत देने की तैयारी में है। खबर है कि परंपरागत बिजली की खपत और खेती में लागत मूल्य को कम करने के लिए योगी सरकार ने कुसुम योजना के तहत अगले 5 सालों में एक लाख किसानों को सोलर पंप का तोहफा देने जा रही है। इस योजना को कृषि विभाग के जरिए जमीन पर उतारा जाएगा।

इस योजना के शुरू होने से किसानों को जहां डीजल से राहत मिलेगी, वहीं उनकी आय में भी वृद्धि होगी। सोलर पंप के इस्तेमाल से खेती-किसानी में किसानों को सिंचाई के अलावा कृषि से जुड़े अन्य कार्यों में भी लाभ मिलेगा।

बताया जाता है कि अगले 100 दिनों में इस योजना को कैबिनेट की मंजूरी के बाद सरकार इस योजना का क्रियान्वयन शुरू करने की तैयारी में है। सरकार 200 करोड़ की लागत से इस योजना को शुरू करेगी और सोलर पंप में 60 प्रतिशत अनुदान और पूर्व की तरफ 15 प्रतिशत अनुदान देगी।

यह भी पढ़ें…

आगे की खबरों के लिए आप हमारे Websiteपर बने रहें…

error: Content is protected !!