बरइठा गांव में खलिहान की भूमि पर वर्षों से कब्जे पर चला प्रशासन का बुलडोजर
भू-माफियाओं के विरुद्ध यह अभियान आगे भी जारी रहेगा : एसडीएम
खलिहान की भूमि पर वर्षों से कब्जे पर चला प्रशासन का बुलडोजर। मामला जनपद के सदर तहसील के बरइठा गांव से जुड़ा है। सदर एसडीएम सौरभ सिंह ने बताया कि सरकारी और निजी भूमि पर अवैध कब्जा करने वाले भू-माफियाओं के विरुद्ध यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। खबर है कि यूपी के देवरिया डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह के निर्देश पर सदर तहसील के बरइठा गांव में प्रशासन ने खलिहान की भूमि से अवैध कब्जा हटवाया।
बताया जाता है कि वर्षों से कुछ लोगों ने खलिहान की 0.194 हेक्टेयर भूमि पर अवैध कब्जा कर लिया था। कोर्ट के बेदखली आदेश के बाद एसडीएम सदर सौरभ सिंह, तहसीलदार आनंद नायक के नेतृत्व में तहसील प्रशासन अतिक्रमित भूमि को मुक्त कराने के लिए दल-बल के साथ मौके पर पहुंचा।
शांति व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए बरियारपुर, खुंखुंदू और तरकुलवा थाने की पुलिस तैनात रही। मौके पर खलिहान की भूमि पर छह लोगों के अवैध मकान मिले, जिसे बुलडोजर से गिराकर प्रशासन ने खलिहान की भूमि को मुक्त कराया।
यह भी पढ़ें…
आगे की खबरों के लिए आप हमारे Websiteपर बने रहें…