सीडीओ के नीरिक्षण में खुली बीएसए ऑफिस की पोल, गैरहाजिर मिले 11 अधिकारी और कर्मचारी

सीडीओ के नीरिक्षण में बेसिक शिक्षा अधिकारी के दफ्तर की पोल खुल गई। यहां विभिन्न अनुभागों में 11 अधिकारी और कर्मचारी गैरहाजिर मिले। खबर यूपी के जनपद देवरिया से है। हुआ ये कि सीडीओ रवींद्र कुमार मंगलवार को दिन के 10.25 बजे जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पहुंचे। जब उन्होंने दफ्तर में उपस्थिति की जायजा लिया तो विभिन्न अनुभागों के 11 अधिकारी और कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए। इससे नारात सीडीओ ने अनुपस्थिति सभी अधिकारियों और कर्मचारियों के एक दिन के वेतन भुगतान पर रोक लगा दिया। उन्होंने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी करने का निर्देश दिया।
गैरहाजिर पाए जिम्मेदारों में वरिष्ठ सहायक उमाशंकर यादव, अखिलेश कुमार आर्य, कम्प्यूटर आपरेटर कृष्ण दास गुप्त, कार्यालय सर्व शिक्षा अभियान से प्रदीप कुमार यादव सीओ, कार्यालय उप बेसिक शिक्षा अधिकारी से प्रीतम सिंह वरिष्ठ सहायक, सिद्धांत सिंह कनिष्ठ सहायक, सत्यनारायण परिचायक, कार्यालय वित्त एवं लेखाधिकारी से डॉ. उमेन्द्र मणि त्रिपाठी सहाविलेखा, राजेन्द्र प्रसाद सोनकर लेखाकार अवधेश कुमार शुक्ल लेखाकार, स्वास्तिका जायसवाल का नाम शामिल है।
यह भी पढ़ें…
- मिशन 2024 : योगी कैबिनेट के सभी मंत्रियों को मिली एक-एक मंडल की जिम्मेदारी, सप्ताह में 3 दिन करेंगे दौरा
- यूपी के विकास के लिए योगी ने 4 हफ्ते में लिए 40 फैसले
आगे की खबरों के लिए आप हमारे Websiteपर बने रहें…