शहर की जल निकासी से जुड़ी महत्वपूर्ण परियोजना का डीएम ने लिया जायजा, कहा-बरसात पूर्व पूरी होनी चाहिए

डीएम ने धीमी कार्य प्रगति पर जताई नाराजगी, 400 श्रमिक लगा कर कार्य किए जाने का दिया निर्देश
देवरिया डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह ने खोराराम रोड स्थित कुरना नाला पर नगर की जल निकासी से जुड़ी परियोजना के निर्माण कार्यों का जायजा लिया। कार्य की प्रगति धीमी पाए जाने पर नाराजगी व्यक्त की। कहा कि मजदूरों की संख्या बढ़ाकर तय समय में कार्य पूर्ण किया जाए। कार्य में यदि ठेकेदार हिला-हवाली कर रहा हो तो नोटिस व अर्थदण्ड लगाए जाने की कार्रवाई की जाए।
डीएम ने कहा कि इस परियोजना में किसी भी प्रकार की शिथिलता न हो, यह नगर के जल निकासी से जुड़ी महत्वपूर्ण परियोजना है। हर हाल में बरसात के पूर्व यह कार्य परियोजना पूरी होनी चाहिए। ताकि नगर में जल-जमाव की स्थिति का सामना जनमानस को न करना पडे। इसके उपरान्त यदि किसी भी स्तर पर कार्य शिथिलता पायी जायेगी तो कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी।
बरइठा गांव में खलिहान की भूमि पर वर्षों से कब्जे पर चला प्रशासन का बुलडोजर
डीएम ने कहा कि तीन माह से शुरु हुई इस परियोजना में अब तक की कार्य प्रगति में मात्र 115 मीटर में ही खुदाई व सरिया डालने का कार्य हुआ है। इस धीमी प्रगति से इस परियोजना के पूर्ण होने में काफी समय लगने की संभावना है, इसलिए कम से कम प्रति दिन 400 श्रमिक लगाकर कार्य को पूर्ण कराएं। अधिशासी अभियंता जल निगम को निर्देश दिया कि कार्य शर्त के अनुसार प्रति दिन होने वाले कार्यो का अपडेट देते रहे। इस दौरान सीडीओ रवींद्र कुमार, एसडीएम सदर सौरभ सिंह, अधिशासी अभियंता जल निगम शहरी प्रदीप कुमार चौरसिया सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे।
यह भी पढ़ें…
आगे की खबरों के लिए आप हमारे Websiteपर बने रहें…