सूचना क्रांति का लाभ उठा कर छात्र अपने जीवन की राह आसान करें : सांसद
यूपी के सलेमपुर सांसद रविन्द्र कुशवाहा ने कहा कि छात्र सूचना क्रांति का लाभ उठा कर इसका अपने जीवन में सकारात्मक उपयोग करें। इसके द्वारा पठन पाठन में वांछित सूचना को हासिल कर अपने जीवन की राह आसान करें। आज की सूचना क्रांति शिक्षा पठन-पाठन एवं अधिगम में क्रांतिकारी योगदान दे रही है। मौका था देवरिया जनपद के भटपाररानी स्थित मदन मोहन मालवीय पीजी कॉलेज के सभागार में आयोजित सूचना तकनीक एवं संचार क्रांति विषयक संगोष्ठी का।
बतौर मुख्य अतिथि सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र भाई मोदी छात्रों की समस्याओं के प्रति अति संवेदनशिल है। यही कारण है कि प्रत्येक परीक्षा के पूर्व परीक्षा परिचर्चा कार्यक्रम आयोजित कर देश भर के छात्र छात्राओं से संवाद स्थापित करते हैं। जिससे परीक्षा के तनाव से मुक्त होकर परीक्षार्थी सहज एवं सुखद वातावरण के दौरान खेल खेल में परीक्षा के गहन सवालों को हल करने की प्रेरणा प्राप्त करते हैं। सांसद ने कहा कि पोस्ट कोविड दुनिया में अंतरजाल की शिक्षा को महत्वपूर्ण एवं उपयोगी बना दिया है।
क्षेत्रीय विधायक सभाकुवर कुशवाहा ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र का यह पीजी कॉलेज उच्च शिक्षा का प्रमुख केन्द्र है। यहां के छात्र अपने मेधा से पूरे पूर्वांचल में जाने जाते है। आज के शिक्षा में नवाचारों की प्रवल आवश्यक्ता है। छात्र अपने अधीगम में नवाचारों को प्रयोग कर अपने लक्ष्य को प्राप्त करेगे। विद्यालय के प्रबंधक व वरिष्ठ भाजपा नेता राघवेन्द्र वीर विक्रम सिह ने विद्यालय के परंपरा पर प्रकाश डाला और कहा कि इस महाविद्यालय के छात्र और अध्यापक मिलजुल कर विभिन्न नवाचारो व तकनीकी के द्वारा अपने लक्ष्यों को प्राप्त करेंगे।
समारोह का संचालन भाजपा युवा र्मोचा के पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ. पवन कुमार राय ने किया। इस दौरान प्राचार्य डॉ. राकेश कुमार, दिनेश कुमार शर्मा, डॉ. रणजीत सिंह, डॉ. अमित यादव, डॉ. श्याम चतुर्वेदी, डॉ. अवध बिहारी, डॉ. कनकलत, डॉ. धर्मजीत मिश्र, डॉ. ज्ञान प्रकाश, डॉ. शम्श परवेज, संतोष पटेल, संजय जायसवाल, राजेश गुप्ता, सत्येन्द्र पाण्डेय, आनंद पियूष उपाध्याय, हरिकेश बहादुर कुशवाहा, जितेन्द्र जायसवाल, अमरेन्द्र मौर्या, मंटू पटेल, देवा मोर्या, नितिन श्रीवास्तव, सत्य प्रकाश सिंह, जय प्रकाश गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें…
- ‘सिल्क एक्सचेंज’ से संवरेगा यूपी के रेशम कारोबारियों का भविष्य, बनारसी सिल्क की लागत में आएगी कमी
- शहर के प्रमुख एंट्री और एग्जिट पॉइंट पर बनेंगे 3 ट्रांसपोर्ट नगर (बस अड्डे), ‘मास्टर प्लान-2031’ में प्रस्तावित
- बुजुर्गों को बड़ी राहत, 500 से बढ़कर 1000 हुई पेंशन
आगे की खबरों के लिए आप हमारे Websiteपर बने रहें…