April 12, 2025

खबरी चिरईया

नजर हर खबर पर

बड़ी खबर : यूपी के 16 वरिष्ठ आईएएस अफसरों की जिम्मेदारियों में फेरबदल

uttar pradesh govt

योगी सरकार ने प्रदेश के 16 वरिष्ठ आईएएस अफसरों की जिम्मेदारियों में फेरबदल कर दिया है। खबर है कि जनहित को ध्यान में रखते हुए रविवार की देर शाम शासन ने इसकी लिस्ट जारी कर दी।

जानें किसे क्या और कहां मिली नई जिम्मेदारी

  • संजीव कुमार मित्तल-अध्यक्ष राजस्व परिषद, अध्यक्ष राज्य सतर्कता आयोग व प्रशासनाधिकरण का अतिरिक्त प्रभार।
  • अरविन्द कुमार-अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त के साथ अपर मुख्य सचिव अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास, आईटी एवं इलेक्ट्रानिक्स तथा एनआरआई विभाग का अतिरिक्त प्रभार।
  • नरेन्द्र भूषण-प्रमुख सचिव, लोक निर्माण विभाग
  • सुरेन्द्र सिंह-मुख्य कार्यपालक अधिकारी, ग्रेटर नोएडा
  • नितिन रमेश गोकर्ण-प्रमुख सचिव, आवास एवं शहरी नियोजन विभाग
  • दीपक कुमार-प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा विभाग
  • सुभाष चन्द्र शर्मा-प्रमुख सचिव, प्राविधिक शिक्षा एवं व्यावसायिक शिक्षा, तथा कौशल विकास विभाग
  • सुधिर गर्ग– प्रमुख सचिव, राजस्व विभाग
  • डॉ. रजनीश दूबे-अपर मुख्य सचिव, दुग्ध विकास, मत्स्य, पशुधन, तथा समन्व्य विभाग एवं परियोजना समन्व्यक, डास्प।
  • मनोज कुमार सिंह– कृषि उत्पादन आयुक्त, तथा अपर मुख्य सचिव, ग्राम्य विकास एवं पंचायती राज विभाग
  • अमृत अभिजात-प्रमुख सचिव, नगर विकास, नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्नमूलन कार्यक्रम विभाग तथा राज्य मिशन निदेशक स्वच्छ भारत (नगरीय)।
  • राजेश कुमार सिंह-प्रमुख सचिव, उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग।
  • एल वेंकटेश्वर लू-प्रमुख सचिव, परिवहन विभाग
  • नीना शर्मा-निदेशक उत्तर प्रदेश शासन एवं प्रबंधन अकादमी
  • एम देवराज-प्रमुख सचिव, ऊर्जा एवं अतरिक्त ऊर्जा स्रोत विभाग
  • एस राधा चौहान-वित्त आयुक्त एवं अपर मुख्य सचिव वित्त, संस्थागत वित्त तथा वाह्य सहायतित परियोजना विभाग के साथ अपर मुख्य सचिव राज्य कर विभाग का अतिरिक्त प्रभार।

यह भी पढ़ें…

आगे की खबरों के लिए आप हमारे Websiteपर बने रहें…

error: Content is protected !!