October 2, 2024

खबरी चिरईया

नजर हर खबर पर

यूपी : सत्ता के गलियारे से बड़ी खबर : योगी सरकार ने देर शाम 5 आईएएस और 7 पीसीएस अफसरों की जिम्मेदारी में किया बदलाव

आईएएस शशांक और ईशान को मिली मुख्यमंत्री कार्यालय में विशेष सचिव पद पर तैनाती

यूपी : सत्ता के गलियारे से बड़ी खबर है। योगी सरकार ने शुक्रवार की देर शाम प्रदेश के 5 आईएएस और 7 पीसीएस अफसरों की जिम्मेदारी में बदलाव कर, उन्हें नई तैनाती दे दी है। खबर है कि योगी सरकार ने 2016 बैच के आईएएस अफसर शशांक त्रिपाठी और 2017 बैच के आईएएस अफसर ईशान प्रताप सिंह को मुख्यमंत्री कार्यालय में विशेष सचिव पद पर तैनात किया है। शशांक त्रिपाठी सीडीओ गोंडा और ईशान सीडीओ श्रावस्ती के पद पर तैनात थे। गौरव कुमार को सीडीओ, गोंडा, अनुभव सिंह को सीडीओ श्रावस्ती और वेटिंग पर चल रहीं अन्नपूर्णा गर्ग को अपर निदेशक उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के पद पर तैनाती दी गई है।

इसके अलावा सरकार ने 7 पीसीएस अफसरों के भी तबादले किए गए हैं। पीसीएस अफसर आशुतोष मोहन अग्निहोत्री को भी विशेष सचिव मुख्यमंत्री के पद पर तैनात किया गया है। विश्व भूषण मिश्र को अपर आयुक्त वाराणसी मंडल, सुशील प्रताप सिंह को प्रभारी अपर निदेशक सिविल एविएशन, अजित कुमार सिंह को एडीएम (एफआर) अमेठी, राकेश सिंह को मुख्य राजस्व अधिकारी प्रतापगढ़, सहदेव कुमार मिश्र को एडीएम सोनभद्र और अवनीश सक्सेना को सचिव अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के पद पर तैनात किया गया है।

यह भी पढ़ें…

आगे की खबरों के लिए आप हमारे Websiteपर बने रहें…

error: Content is protected !!