July 24, 2025

खबरी चिरईया

नजर हर खबर पर

बिहार के समस्तीपुर में बुजुर्ग की गला घोंट कर हत्या

ujiyarpur

समस्तीपुर अस्पताल में गमगीन परिजन।

बिहार के समस्तीपुर जिले में 60 वर्षीय लक्ष्मी नारायण सिंह की गला घोंट कर हत्या किए जाने की खबर है। घटना जिले के उजियारपुर थाना क्षेत्र के जवाहरपुर गांव की बताई जाती है। घटना की वजह पुराना विवाद सामने आ रहा है।

बताया जाता है कि जिस दौरान यह घटना घटी उस दौरान घर के सदस्य किसी समारोह में गए थे। उसी दौरान कुछ लोग वहां पहुंचे और किसी बात को लेकर वादविवाद शुरू हो गया। देखते ही देखते रस्सी से लक्ष्मी नारायण सिंह का गला घोंट दिया। घटना को अंजाम देने बाद सभी मौक से फरार हो गए।

सूचना मिलते ही परिवार के लोग पहुंचे और वहां से फौरन सदर अस्पताल लेकर गए। जहां ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर संतोष झा ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पर अस्पताल पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इसके बाद पुलिस ने शव को परिजनों को सौंप दिया।

सदर अस्पताल पर घरवालों ने पुलिस को बताया कि पड़ोसी से उनका विवाद चल रहा था। परिवार के सभी लोग एक समारोह गए थे। इसका फायदा उठाकर घटना को अंजाम दिया गया है। पुलिस के जिम्मेदार बताया कि पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है।

आगे की खबरों के लिए आप हमारे Websiteपर बने रहें…

error: Content is protected !!