November 21, 2024

खबरी चिरईया

नजर हर खबर पर

समस्याओं का गांव में ही निदान, 17 मई को देवरिया के 198 गावों में आयोजित होगा ‘ग्राम समाधान दिवस’

uttar pradesh govt

गांवों की समस्याओं का गांव में ही निदान कार्यक्रम के तहत जनपद में एक ही दिन एक ही तारिख पर ‘ग्राम समाधान दिवस’ का आयोजन किया जा रहा है। इसमें राजस्व लेखपाल, ग्राम सचिव व बीट पुलिस अधिकारी सहित ग्राम पंचायत से जुड़े सभी प्रमुख की मौजूदगी रहेगी।

यूपी के जनपद देवरिया के एडीएम (प्रशासन) कुंवर पंकज ने बताया कि 17 मई को जनपद के चिह्नत 198 ग्रामों में ग्राम समाधान दिवस का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस ग्राम समाधान दिवस के दिन सभी चिह्नित ग्राम पंचायतों में राजस्व लेखपाल, ग्राम सचिव व बीट पुलिस अधिकारी सहित ग्राम पंचायत से जुड़े सभी प्रमुख हितधारक उपस्थित रहेंगे। गांव की जो भी समस्याएं आएंगी, उनमें ये लोग ग्राम स्तर की समस्याओं का समाधान ग्राम स्तर पर ही सुनिश्चित करेंगे।

यह भी पढ़ें…पीएम मोदी ने योगी के मत्रियों को पढ़ाया सुशासन का पाठ, कहा-जनता से संवाद कर उनकी आकांक्षाओं पर आप खरा उतरें

आगे की खबरों के लिए आप हमारे Websiteपर बने रहें…

 

error: Content is protected !!