देवरिया में बगैर परमिशन मुख्यालय से बाहर रहने पर वाले 5 जिलास्तरीय अफसरों का एक दिन का वेतन रुका
अफसरों में जिला कृषि अधिकारी, जिला गन्ना अधिकारी, जिला खादी ग्रामोद्योग अधिकारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी और आईटीआई के प्रधानाचार्य का नाम शामिल
सीएम योगी आदित्यनाथ की सख्ती का असर जनपदों में दिखने लगा है। यूपी के जनपद देवरिया से खबर है कि बगैर अनुमति या किसी सूचना के जनपद मुख्यालय से बाहर रहना 5 जिलास्तरीय अफसरों को महंगा पड़ा है। डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह के निर्देश पर 5 अफसरों के एक दिन के वेतन पर रोक लगा दी गई है। इनमें जिला कृषि अधिकारी, जिला गन्ना अधिकारी, जिला खादी ग्रामोद्योग अधिकारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी और आईटीआई के प्रधानाचार्य का नाम शामिल है। खबर है कि डीएम ने यह कदम सीडीओ रवींद्र कुमार की रिपोर्ट पर उठाया।
सीडीओ ने डीएम को भेजी गई अपनी रिपार्ट में इस बात का उल्लेख किया है कि 16 मई को पूर्वान्ह 12.30 बजे विकास भवन के गांधी सभागार में बैठक आयोजित की गयी थी। उसमें प्रतिभाग करने के लिए सभी जनपद अधिकारियों को व्हाटसअप के माध्यम से सूचित किया गया था। किन्तु 5 जनपद स्तरीय अधिकारियों में जिला कृषि अधिकारी, जिला गन्ना अधिकारी, जिला खादी ग्रामोद्योग अधिकारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी, प्रधानाचार्य आईटीआई ने बैठक में प्रतिभाग नहीं किया। इससे यह स्पष्ट है कि ये अधिकारी बिना अनुमति के मुख्यालय से बाहर हैं, जबकि अधिकारियों को बिना अनुमति मुख्यालय नहीं छोडने के निर्देश पूर्व में दिए गए हैं।
सीडीओ के इस रिपोर्ट पर गंभीर रूख अख्तियार करते हुए इन डीएम ने उक्त पांचों अफसरों का 16 मई के वेतन भुगतान पर रोक लगाते हुए वरिष्ठ कोषाधिकारी को यह निर्देश दिया है कि बगैर इजाजत उक्त जिम्मेदार अफसरों के रोके गए वेतन का भुगतान नहीं किया जाए।
आगे की खबरों के लिए आप हमारे Websiteपर बने रहें…