October 24, 2025

खबरी चिरईया

नजर हर खबर पर

यूनेस्कैप के 78वें सत्र में भाग लेने के लिए केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल बैंकाक रवाना

Anupriya Patel

रविवार शाम बैंकाक में भारतीय मूल के प्रबुद्ध लोगों से मुलाकात करेंगी एवं भारत में निवेश के लिए आमंत्रित करेंगी

थाइलैंड की राजधानी बैंकाक में आयोजित हो रहे यूनेस्कैप (यूनाइटेड नेशंस इकॉनॉमिक एंड सोशल कमिशन फॉर एशिया एंड द पैसिफिक) के 78वें  सत्र में भाग लेने के लिए केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल रविवार को बैंकाक रवाना हो गईं। श्रीमती पटेल ने यूनेस्कैप के 23 से 25 मई तक के सत्र में भारत सरकार की तरफ से प्रतिभाग करेंगी।

केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल रविवार को बैंकाक में भारतीय समुदाय के विशिष्ट लोगों से मुलाकात करेंगी एवं भारत में निवेश के लिए उन्हें भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में अवगत कराएंगी।

Anupriya Patel

सोमवार, 23 मई से शुरू हो रहे यूनेस्कैप के सम्मेलन में केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल “ए कॉमन एजेंडा टू एडवांस सस्टेनेबल डेवेलपमेंट इन एशिया एंड पैसिफिक” विषय पर भारत का पक्ष रखेंगी। इस दौरान एशियाई एवं पैसिफिक क्षेत्र में व्यापार, आर्थिक सहयोग और निवेश के प्रति विदेशी निवेश को बढ़ावा देने के लिए भारत सरकार द्वारा शुरू की गई नीतियों से अवगत कराएंगी एवं भारत की “एक्ट ईस्ट पॉलिसी” पर अपनी बात रखते हुए इस क्षेत्र में किए जा रहे सामाजिक एवं आर्थिक विकास पर भारत सरकार द्वारा उठाए गए कदम के बारे में जानकारी देंगी।

बता दें कि एशियन (ASEAN) क्षेत्र में थाइलैंड, भारत का चौथा बड़ा बिजनेस पार्टनर है। 2021-22 के दौरान दोनों देशों के बीच 15.1 बिलियन अमेरिकन डॉलर का व्यापार हुआ है। भारत में ट्रेड, टूरिज्म एवं टेक्नॉलॉजी के क्षेत्र में थाइलैंड का विशेष योगदान है। भारत सरकार द्वारा ओसीआई कार्ड स्कीम को लचीला करने से दोनों देशों के व्यापार को बढ़ावा मिला है।

यह भी पढ़ें…ऊर्जा मंत्री ने विद्युत व्यवस्था को चुस्त रखने के लिए उच्च अधिकारियों को दी चेतावनी

आगे की खबरों के लिए आप हमारे Websiteपर बने रहें…

Advertisements
Gulab Ashiyana
error: Content is protected !!