April 4, 2025

खबरी चिरईया

नजर हर खबर पर

नगर निकाय चुनाव : कांग्रेस का नया फार्मूला… जिसके पास 300 समर्थकों की लिस्ट, उसी का आवेदन स्वीकार्य

यूपी विधानसभा चुनाव-2022 में करारी हार के बाद कांग्रेस नए फार्मूले के तहत अपनी खोई ताकत को मजबूत करने की रणनीति पर काम कर रही है। 2024 में देश में होने वाले लोकसभा चुनाव के लक्ष्य को साधने के लिए कांग्रेस ने यूपी में होने वाले नगर निकाय चुनाव को टारगेट किया है।

प्रदेश कांग्रेस गलियारे से खबर है कि पार्टी नई रणनीति के साथ यूपी में होने वाले निकाय चुनावों में नजर आएगी, इसका खाका तैयार कर लिया है। नई रणनीति के तहत कांग्रेस इस बार नगर निकाय के चुनाव में उसे ही अपना उम्मीदवार बनाएगी, जिसके पास 300 समर्थकों की लिस्ट होगी। ऐसे ही लोगों का पार्टी आवेदन स्वीकार्य करेगी। पार्टी ने डिजिटल मेम्बरशिप कराने का भी निर्णय लिया है। इस मेम्बरशिप ड्राइव के तहत पार्टी ने 1.5 करोड़ लोगों तक पहुंचने का लक्ष्य रखा है।

पार्टी ने अपनी जमीन मजबूज करने के लिए सोशल मीडिया पर विशेष ध्यान देते हुए आउटरीच को 3 से 4 गुना बढ़ाने के लिए व्हाट्सएप्प ग्रुप, फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम के लिए पार्टी ने कुछ ख़ास प्लान तैयार किया है। हर बूथ पर पार्टी ने एक व्हाट्सएप्प ग्रुप बनाने का निर्णय लिया है और इसे एक ख़ास टीम हैंडल करेगी।

पार्टी चुनाव लड़ाने के लिए वार्ड प्रभारी भी नियुक्त करेगी और जिला स्तर तक की Grievance Redressal Committee (शिकायत निवारण समिति) भी बनाएगी। ये कमेटी कार्यकर्ताओं की समस्याओं को सुलझाने का काम करेगी साथ ही साथ उनके सुझावों पर भी काम करेगी।

कांग्रेस पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता कृष्णकांत पाण्डेय ने बताया कि उत्तर प्रदेश में आगामी निकाय चुनावों में कांग्रेस पार्टी इस बार नयी रणनीति के साथ मैदान में उतरने की तैयारी में है। यह मानक बनाया गया है कि इस बार नगर निकाय चुनाव में जिसके पास 300 समर्थकों की लिस्ट होगी पार्टी उसे ही अपना उम्मीदवार बनाएगी। पार्टी उन्हीं का आवेदन स्वीकार्य करेगी। पार्टी ने डिजिटल मेम्बरशिप कराने का भी निर्णय लिया है। इस मेम्बरशिप ड्राइव के तहत पार्टी ने 1.5 करोड़ लोगों तक पहुंचने का लक्ष्य रखा है।

प्रवक्ता ने बताया कि निकाय चुनाव के मद्देनजर पूरे राज्य में जोन वार बैठकें होंगी। इसमें ब्लॉक स्तर तक के सभी विभाग, प्रकोष्ठों के कार्यकर्ता और पदाधिकारी शामिल हो रहे हैं। निकाय चुनाव सम्बन्धित होने वाली बैठकों के लिए पार्टी ने सात जोन चिह्नित किए हैं, जिसमें एक जोन लखनऊ में ये मीटिंग संपन्न हो चुकी है। आगामी 24 मई को बरेली और 25 मई को मेरठ और जालौन में होने वाली है।

यह भी पढ़ें…सुभासपा प्रमुख का सपा प्रमुख पर अटैक, कहा-अखिलेश यादव को नवरत्नों ने घेर रखा है, एयर कंडीशनर से बाहर निकलें

आगे की खबरों के लिए आप हमारे Websiteपर बने रहें…

error: Content is protected !!