आजमगढ़, रामपुर सहित तीन लोकसभा सीटों व 7 विधानसभा सीटों पर 23 जून को होगा उपचुनाव

अखिलेश यादव ने आजमगढ़ एवं आजम खान ने रामपुर लोकसभा सीट से दिया था इस्तीफा, यूपी में विधान परिषद की 13 सीटों के लिए 20 जून को होगा मतदान
आजमगढ़ एवं रामपुर लोकसभा सीट सहित देश के छह राज्यों में तीन लोकसभा और सात विधानसभा सीटों के लिए 23 जून को उपचुनाव होगा। निर्वाचन आयोग ने बुधवार को यह घोषणा की है। आजमगढ़ एवं रामपुर दोनों सीटें समाजवादी पार्टी के कब्जे में थी। लेकिन उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के बाद अखिलेश यादव एवं आजम खान ने इन दोनों सीटों से इस्तीफा दे दिया और विधानसभा से प्रदेश की राजनीति करने का निर्णय लिया।
उत्तर प्रदेश की इन दो सीटों के अलावा पंजाब की संगरूर लोकसभा सीट पर भी उपचुनाव होगा। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने मुख्यमंत्री बनने के बाद इस सीट से इस्तीफा दे दिया था।
इन विधानसभा सीटों पर होगा उपचुनाव
दिल्ली की राजेंद्र नगर, झारखंड की मंदार, आंध्र प्रदेश की अतमाकुर और त्रिपुरा की अगरतला, टाउन बोरदोवाली, सुरमा और जुबराजगनर सीट हैं। बता दें कि दिल्ली की राजेंद्र सीट के विधायक राघव चड्ढा ने राज्यसभा सदस्य बनने के बाद विधानसभा से इस्तीफा दे दिया है।
ऐसे जानें उपचुनाव की तिथि…
- अधिसूचना – 30 मई
- मतदान – 23 जून
- मतगणना – 26 जून
यह भी पढ़ें…
- अपडेट : यूपी के जनपद देवरिया में राष्ट्रीय पंछी मोर ने तोड़ा दम, सड़क पर किसी वाहन की चपेट में आ गया था मोर
- कटिहार-नवगछिया-मुंगेर-भागलपुर के रास्ते गुवाहाटी और देवघर पहुंचना आसान, रेलवे ने चलाई स्पेशल ट्रेन
- विस सत्र के तीसरे दिन तू-तू, मैं-मैं पर तनातनी, मुख्यमंत्री योगी ने नेता प्रतिपक्ष की अभद्र भाषा पर सिखाई मर्यादा
- कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं जाने-माने कानूनविद कपिल सिब्बल सपा के सहयोग से जाएंगे राज्यसभा
आगे की खबरों के लिए आप हमारे Websiteपर बने रहें…