November 21, 2024

खबरी चिरईया

नजर हर खबर पर

कटिहार-नवगछिया-मुंगेर-भागलपुर के रास्ते गुवाहाटी और देवघर पहुंचना आसान, रेलवे ने चलाई स्पेशल ट्रेन

  • पावापुरी रोड स्टेशन पर दानापुर-राजगीर एक्सप्रेस और नालंदा स्टेशन पर बुद्ध पूर्णिमा एक्सप्रेस का रेल ने किया ठहराव

कटिहार-नवगछिया-मुंगेर-भागलपुर के रास्ते गुवाहाटी और देवघर पहुंचने अब दिक्कत नहीं होगी, क्योंकि भारतीय रेल ने इस रुट पर सफर करने के लिए स्पेशल ट्रेन देकर इस समस्या का समाधान कर दिया है। इस स्पेशल ट्रेन में वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी की 1, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी की 4, शयनयान श्रेणी की 13 और साधारण श्रेणी की 2 बोगी लगेगी। यहीं इस गाड़ी में पैंट्रीकार की बोगी लगाई जाएगी, ताकि यात्रियों को सफर में खाने-पीने में कोई दिक्कत न हो। रेल के अधिकारी के मुताबिक यह स्पेशल ट्रेन अप एवं डाउन दिशा में यह स्पेशल ट्रेन कामाख्या, रंगिया, न्यू बोगाईंगांव, न्यू कूचबिहार, न्यू जलपाईगुड़ी, किशनगंज, बारसोई, कटिहार, नवगछिया, खगड़िया, मुंगेर, भागलपुर एवं बांका स्टेशनों पर रूकेगी।

हाजीपुर रेल डीविजन के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार बताया कि यात्रियों की सुविधा हेतु कटिहार-नवगछिया-खगड़िया-मुंगेर-भागलपुर के रास्ते गुवाहाटी और देवघर के बीच 05626/05625 गुवाहाटी-देवघर-गुवाहाटी स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा।

गुवाहाटी से देवघर के लिए 05626 गुवाहाटी-देवघर स्पेशल ट्रेन दिनांक 29.05.2022 से 26.06.2022 तक प्रत्येक रविवार को तथा 05625 देवघर-गुवाहाटी स्पेशल का परिचालन 30.05.2022 से 27.06.2022 तक प्रत्येक सोमवार को किया जाएगा।

05626 गुवाहाटी-देवघर स्पेशल ट्रेन गुवाहाटी से 08.30 बजे खुलकर 21.25 बजे कटिहार, 22.28 बजे नवगछिया, 23.36 बजे खगड़िया रूकते हुए अगले दिन 07.00 बजे देवघर पहुंचेगी।

वापसी में 05625 देवघर-गुवाहाटी स्पेशल ट्रेन देवघर से 19.30 बजे खुलकर अगली तिथि को 00.38 बजे खगड़िया, 01.33 बजे नवगछिया एवं 03.00 बजे कटिहार रूकते हुए 16.05 बजे गुवाहाटी पहुंचेगी।

उधर, पावापुरी रोड स्टेशन पर दानापुर-राजगीर एक्सप्रेस और नालंदा स्टेशन पर बुद्ध पूर्णिमा एक्सप्रेस अब रुकेगी, क्योंकि इन दोनों गाड़ियों का ठहराव किया गया है। हाजीपुर रेल डीविजन के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार बताया कि यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर दिनांक 26.05.2022 से 13233/13234 राजगीर-दानापुर-राजगीर एक्सप्रेस का पावापुरी रोड स्टेशन पर तथा 14223/14224 राजगीर-वाराणसी-राजगीर बुद्ध पूर्णिमा एक्सप्रेस का नालंदा स्टेशन पर प्रायोगिक तौर पर अगले छः माह के लिए दो-दो मिनट का ठहराव प्रदान किया जा रहा है।

13233 राजगीर-दानापुर एक्सप्रेस 16.52 बजे पावापुरी रोड स्टेशन पहुंचेगी तथा 16.54 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी । 13234 दानापुर-राजगीर एक्सप्रेस 09.48 बजे पावापुरी रोड स्टेशन पहुंचेगी तथा 09.50 बजे प्रस्थान करेगी। 14223 राजगीर-वाराणसी बुद्ध पूर्णिमा एक्सप्रेस 23.45 बजे नालंदा स्टेशन पहुंचेगी तथा 23.47 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी । 14224 वाराणसी-राजगीर बुद्ध पूर्णिमा एक्सप्रेस 04.54 बजे नालंदा स्टेशन पहुंचेगी तथा 04.56 बजे प्रस्थान करेगी।

यह भी पढ़ें…

आगे की खबरों के लिए आप हमारे Websiteपर बने रहें…

error: Content is protected !!