अपडेट : यूपी के जनपद देवरिया में राष्ट्रीय पंछी मोर ने तोड़ा दम, सड़क पर किसी वाहन की चपेट में आ गया था मोर
यूपी के जनपद देवरिया से राष्ट्रीय पंछी मोर के दम तोड़ देने की खबर आ रही है। बताया जाता है कि जनपद मुख्यालय पर जिला पंचायत गेट के सामने सिविल लाइन रोड पर राष्ट्रीय पंछी मोर किसी वाहन की चपेट में आ गया। इससे वह घायल हो गया और कुछ देर के बाद दम तोड़ दिया। घटना गुरुवार की सुबह करीब 8 बजे की बताई जा रही है। घटना की सूचना के बाद वहां भीड़ जुट गई। बताया जाता है कि दो मोर कहीं से भटक जिला पंचायत के पार्क में दिख रहे थे। उसमें से एक मोर के साथ घटना घट गई।
घटना के बाद सिविल लाइंस निवासी राबी शुक्ला ने इसकी जानकारी वन विभाग को दी। इसके बाद वन विभाग का कर्मचारी मौके पर पहुंचा और मृत मोर को अपनी कस्टडी में ले लिया। बताया जाता है कि मृत मोर का पोस्टमार्टम होगा। स्थानीय लोगों ने बताया कि एक दो दिनों से जिलापंचायत के पार्क में दो मोर देखे जा रहे थे, इसमें एक ने गुरुवार को दम तोड़ दिया। वन विभाग बचे हुए दूसरे मोर को खोजकर किसी सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दें, ताकि उसका जीवन सुरक्षित रहे।
यह भी पढ़ें…
- कटिहार-नवगछिया-मुंगेर-भागलपुर के रास्ते गुवाहाटी और देवघर पहुंचना आसान, रेलवे ने चलाई स्पेशल ट्रेन
- विस सत्र के तीसरे दिन तू-तू, मैं-मैं पर तनातनी, मुख्यमंत्री योगी ने नेता प्रतिपक्ष की अभद्र भाषा पर सिखाई मर्यादा
- कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं जाने-माने कानूनविद कपिल सिब्बल सपा के सहयोग से जाएंगे राज्यसभा
आगे की खबरों के लिए आप हमारे Websiteपर बने रहें…