November 21, 2024

खबरी चिरईया

नजर हर खबर पर

भारतीय रेल…आपके के पास टिकट न हो तो यात्रा न करें, पूर्व मध्य रेल के सभी मंडलों में जारी है चेकिंग अभियान

अब तक मई माह में पकड़े गए 3.30 लाख बेटिकट यात्री, जुर्माने के रूप में रेलवे ने की 19.90 करोड़ से भी अधिक रुपए की कमाई

भारतीय रेल…बगैर टिकट यात्रा करना आपको भारी पड़ सकता है, क्योंकि इन दिनों चलती ट्रेन या फिर स्टेशनों पर रेलवे ने चेकिंग अभियान को तेज गति दे दी है। जारी अभियान के तहत रेलवे ने अब तक मई माह में पकड़े गए 3.30 लाख बेटिकट यात्रियों से जुर्माने के रूप में रेलवे ने की 19.90 करोड़ से भी अधिक रुपए की कमाई की है।

चेकिंग के पीछे रेलवे ने तर्क दिया है कि बेटिकट यात्रियों के कारण टिकट लेकर यात्रा करने वाले यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है और रेल को राजस्व का घाटा होता है। हाजीपुर रेल डीविजन के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार बताया कि पूर्व मध्य रेल के पांचों मंडलों में बिना टिकट चेकिंग एवं बिना उचित प्राधिकार के साथ यात्रा करने वाले यात्रियों की धरपकड़ हेतु निरंतर टिकट की जांच की जा रही है और यह अभियान जारी रहेगा।

जनसंपर्क अधिकारी बताया कि पूर्व मध्य रेल के पांचों मंडलों में अधिकारियों की अलग-अलग टीम बनाकर स्टेशन एवं ट्रेनों में विशेष टिकट जांच अभियान चलाया जा रहा है। मई, 2022 में अब तक बिना टिकट यात्रा/बिना उचित प्राधिकार के कुल 3 लाख 30 हजार 992 मामले सामने आ चुके हैं। इससे जुर्माने के रूप में 19 करोड़ 90 लाख से अधिक का राजस्व प्राप्त हुआ है। जो पिछले माह अर्थात् अप्रैल, 2022 के समान अवधि की तुलना में बिना टिकट/उचित प्राधिकार के यात्रा करने वाले मामले एवं दंडस्वरूप प्राप्त होने वाला राजस्व में क्रमशः 37.04 प्रतिशत एवं 34.31 प्रतिशत अधिक है।

जानें किस रेल मंडल में कितने मामले आए

दानापुर मंडल में 87 हजार 898 लोगों को बिना टिकट/उचित प्राधिकार के पकड़ा गया जिनसे दंडस्वरूप लगभग 05 करोड़ 50 लाख रुपए प्राप्त हुआ। सोनपुर मंडल में 74 हजार 351 लोगों से 4.12 करोड़ से अधिक रुपए, पंडित दीन दयाल उपाध्याय मंडल में 48 हजार 425 लोगों से 02.91 करोड़ रुपए, समस्तीपुर मंडल में 68 हजार 208 लोगों से 5.26 करोड़ और धनबाद मंडल में बिना टिकट/उचित प्राधिकार के यात्रा करते हुए 52 हजार 110 लोगों से 02.12 करोड़ से अधिक की राशि प्राप्त हुई।

यह भी पढ़ें…

आगे की खबरों के लिए आप हमारे Websiteपर बने रहें…

error: Content is protected !!