April 19, 2025

खबरी चिरईया

नजर हर खबर पर

पीसीएस प्री-2022 की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए अच्छी खबर…12 जून को प्रदेश के 28 जनपदों में होगी परीक्षा

uttar pradesh govt

यूपी पीसीएस प्री-2022 परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए अच्छी खबर है। यूपी लोक सेवा आयोग के परीक्षा नियंत्रक अरविंद कुमार ने बताया कि 12 जून को प्रदेश के 28 जनपदों में दो सत्रों में पीसीएस प्री-2022 परीक्षा आयोजित की जाएगी। इसके लिए परीक्षा केंद्रों का निर्धारण कर दिया गया है। पहली पाली की परीक्षा सुबह 9:30 से 11:30 बजे और दूसरी पाली की परीक्षा अपराह्न 2:30 से 4:30 बजे तक होगी।

परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र आयोग की वेबसाइट http://upsc.up.nic.in पर उपलब्ध है। अभ्यर्थी अपने रजिस्ट्रेशन नंबर व जन्मतिथि के आधार पर प्रवेश पत्र व अनुदेश डाउनलोड कर सकते हैं।

उन्होंने बताया कि अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र पर नियत तिथि एवं समय पर दो फोटो और आईडी प्रूफ की मूल एवं छाया प्रति के साथ उपस्थित होना होगा। अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र पर 30 मिनट पूर्व प्रवेश दिया जाएगा। परीक्षा आरंभ होने के 10 मिनट पूर्व प्रवेश बंद कर दिया जाएगा। उसके बाद परीक्षा केंद्र में किसी भी अभ्यर्थी को प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी।

उन्होंने बताया कि आगरा, गाजीपुर, ज्योतिबा फुले नगर, महाराजगंज, मैनपुरी, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, शाहजहांपुर, प्रयागराज, आजमगढ़, बरेली, गोरखपुर, अयोध्या, गाजियाबाद, जौनपुर, झांसी, कानपुर नगर, लखनऊ, बाराबंकी, मेरठ, मुरादाबाद, रायबरेली, वाराणसी, सीतापुर, मिर्जापुर, मथुरा, देवरिया और मऊ में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जहां परीक्षा आयोजित होगी।

यह भी पढ़ें…

आगे की खबरों के लिए आप हमारे Websiteपर बने रहें…

error: Content is protected !!