कुशीनगर में बड़ी वारदात…देवरिया के सराफा व्यवसायी की गला रेत कर हत्या, तहकीकात में जुटी पुलिस
देवरिया जनपद के रामगुलाम टोला मुहल्ले का रहने वाला था सराफा व्यवसायी, 7 वर्षों से कुशीनगर के पटहेरवा पुलिस स्टेशन के ग्राम नारायणपुर कोठी में सोने चांदी का कर रहा था कारोबार, दुकान से पुलिस ने बरामद किया शव
यूपी के जनपद कुशीनगर से एक बड़ी वारदात होने की खबर है। बताया जाता है पटहेरवा पुलिस स्टेशन अंतर्गत नरायणपुर कोठी गांव में बदमाशों ने सराफा व्यवसायी जयराम वर्मा (50 वर्ष) की गला रेत कर हत्या कर दी है। व्यवसायी का शव मंगलवार की सुबह उसके दुकान बरामद हुई है। वारदात की सूचना पर मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है। हत्या की वजह का अभी पता नहीं चला है। हत्या के कारणों को लेकर पुलिस अभी कुछ कहने की स्थिति में नहीं है। पुलिस मामले की तहकीकात में जुटी है। गांव और आसपास वारदात की खबर फैलते ही घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जुट गई।
बताया जाता है की जिसकी हत्या हुई है, वह देवरिया जनपद के रामगुलाम टोला मुहल्ला निवासी राम वर्मा का बेटा था। जो बीते करीब 7 वर्षों से कुशीनगर जनपद के पटहेरवा पुलिस स्टेशन के ग्राम नारायणपुर कोठी में सोने चांदी का कारोबारी था। सोमवार की रात में अज्ञात बदमाशों ने उसकी गला रेतकर निर्मम हत्या कर दी और दुकान का शटर गिराकर फरार हो गए।
घटना की जानकारी लोगों को मंगलवार की सुबह उस समय हुई जब सुबह पास पड़ोस के दुकानदारों ने अपनी दुकान खोली। उसकी दुकान बाहर से शटर गिरा मिला। शक होने पर पड़ोसियों ने जैसे ही दुकान का शटर उठाया, तो अंदर का नजारा देखकर सन्न रह गए। दुकान के अंदर सराफा व्यवसायी जयराम वर्मा का खून से लथपथ शव पड़ा था। देखते ही देखते वहां लोगों की भींड़ इक्टठा होने लगी। इस घटना से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। उधर, जानकारी होने पर क्षेत्र के पूर्व विधायक गंगा सिंह कुशवाहा भी मौके पर पहुंच गए।
आगे की खबरों के लिए आप हमारे Websiteपर बने रहें…