राष्ट्रीय लोक दल उत्तर प्रदेश में और सशक्त दल के रूप में स्थापित हो यही मेरा संकल्प है : रामाशीष राय

मंडलीय बैठक में गोखपुर पहुंचे आरएलडी के प्रदेश अध्यक्ष का पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर किया जोरदार स्वागत
राष्ट्रीय लोक दल (आरएलडी) के नव नियुक्त प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व एमएलसी रामाशीष राय ने पार्टी को धार देने के लिए यात्रा शुरू कर दी है। खबर है कि मंगलवार को पार्टी की मंडलीय बैठक में शिरकत करने गोरखपुर पहुंचने पर पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर जोरदार स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि चौधरी चरण सिंह के ग्राम स्वराज्य, किसान राज, युवा और मजदूर के कल्याण के सपनों को साकार करने के लिए संघर्षशील पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी जयंत सिंह के संकल्प को पूरा करने में सहायक बनना ही मेरा उद्देश्य है। यूपी में आरएलडी और सशक्त दल के रूप में स्थापित हो यही मेरा संकल्प है।
पार्टी नेताओं के मुताबिक नव नियुक्त प्रदेश अध्यक्ष रेलवे स्टेशन से सीधे सिंचाई विभाग डाकबंगला पहुंचे। वहां उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा पर माल्यापर्ण किया। यही पर आहूत पार्टी की मंडलीय बैठक में वह पार्टी की मजबूती को लेकर पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने रायशुमारी करेंगे।
स्वागत करने रेलवे स्टेशन पहुंचने वालों में पार्टी के राष्ट्रीय सचिव, डॉ. सुधाकर पांडेय, पूर्व क्षेत्रीय अध्यक्ष संतोष मिश्रा, संतोष मिश्रा, एडवोकेट मुरारी लाल यादव पूर्व जिला महासचिव, शिव सागर राय, अजय शाही, अमित पांडेय, मुन्ना पासवान, कृष्ण मोहन सिंह, रजनीश पांडेय, कुंदन सिंह, पूर्व प्रधान रमेश, मनोज राय, डॉ. प्रमोद सिंह, राजेश राय, सत्य प्रकाश मुन्ना, नितेश राय, अमरेंद्र राय, अरुण राय, राजीव राय, पीयूष राय, संजय पांडे, डॉ. नवीन पांडेय, संदीप सिंह सहित अन्य मौजूद रहे।
आगे की खबरों के लिए आप हमारे Websiteपर बने रहें…