November 23, 2024

खबरी चिरईया

नजर हर खबर पर

अपडेट…साथी को बचाने में एक के बाद एक करके तीनों बच्चे पोखरे के गहरे पानी में चले गए, डूबने से हुई मौत

एक ही गांव के थे तीनों  बच्चे और इनमें गहरी दोस्ती भी थी, तीनों पौहारी महराज कुटी स्थित पोखरे में स्नान कर रहे थे

यूपी के जनपद देवरिया में पोखरे में नहाने गए 3 बच्चों की डूबने से हुई मौत मामले में ताजा और अपडेट खबर यह है कि साथी को बचाने के चक्कर में एक के बाद एक करके तीनों बच्चे पोखरे के गहरे पानी में चले गए और डूबने से मौत हो गई। बताया जाता है कि सुरौली गांव निवासी प्रवीण विश्वकर्मा का 9 वर्षीय पुत्र अमरेश कक्षा 2 का छात्र था, जबकि दिनेश कक्षा 6 में और 10 वर्षीय पीयूष पुत्र ओमप्रकाश कक्षा 4 का छात्र था, जिनकी मौत हो गई। इनके बारे में चर्चा है कि ये तीनों बच्चे एक ही गांव के थे और इनमें गहरी दोस्ती भी थी।

इस घटना से गांव में मातम छाया हुआ है। गांव में सन्नाटा पसरा है। मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से तीनों बच्चों के शव को पोखरे से बाहर निकलवाया। मौके पर ही पुलिस ने शवों का पंचनामा कराया। घटना से गांव में मातम छाया हुआ है। क्षेत्र में कोहराम मचा हुआ है।

घटना के बारे में बताया जाता है कि मंगलवार को तीनों बच्चे भलुअनी थाना क्षेत्र के सुरौली-पैकौली स्थित पौहारी महराज कुटी परिसर के पोखरे में स्नान कर रहे थे। ग्रामीणों के अनुसार नहाते समय एक बच्चा गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा। साथी को डूबता देख दोनों बच्चे बचाने गए, जिसमें तीनों डूबने लगे। लोगों ने बच्चों को बचाने का जब तक प्रयास किया, तब तक तीनों डूब गए।

यह भी पढ़ें…

आगे की खबरों के लिए आप हमारे Websiteपर बने रहें…

error: Content is protected !!