July 3, 2025

खबरी चिरईया

नजर हर खबर पर

एक जनप्रतिनिधि पर युवती को जबरिया उठवाने और रेप करने का आरोप, पीड़िता की तहरीर पर मामला दर्ज

एसपी संकल्प शर्मा ने कहा-पीड़िता की तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ मामला पंजीकृत कर लिया गया है। विवेचना की जा रही है, जो भी दोषी होंगे बख्से नहीं जाएंगे

एक जनप्रतिनिधि पर एक युवती को जबरिया उठवाने और रेप करने का आरोप लगा है। खबर यूपी के जनपद देवरिया से जुड़ी है। बताया जाता है कि पीड़िता की तहरीर पर पुलिस मामला दर्ज कर, तहकीकात कर रही है। घटना जनपद के गौरीबाजार पुलिस स्टेशन क्षेत्र के एक गांव की बताई जाती है। खबर है कि स्थानीय पुलिस ने हाई प्रोफाइल मामला होने की वजह से पहले इस मामले का संज्ञान नहीं लिया, लेकिन जब मामला पुलिस के आला अफसर तक पहुंचा तब पुलिस कार्रवाई को आगे बढ़ाया।

पीड़िता की मां ने पुलिस को दी गई तहरीर में इस बात का उल्लेख किया है कि 6 जून घटना की रात उसकी बेटी सोई थी, उस समय उसका मोबाइल बजा और वह नींद से जग गई। उसके बाद उसकी बेटी को दो लोग जबरन चारपहिया वाहन से उठा ले गए। इसके बाद उसकी बेटी किसी तरह खेत के रास्ते घर पहुंची। बेटी ने पूरे मामले की जानकारी दी।

मां के मुताबिक जब वह 7 जून की सुबह घर के अन्य सदस्यों के साथ गौरीबाजार थाने पर पहुंची, तो कोई सुनवाई नहीं की गई। बताया जाता है कि जब मामा तुल पकड़ने लगा तो पुलिस मामला दर्ज कर कार्रवाई में जुटी।

इस मामले पर पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने कहा कि पीड़िता की तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ मामला पंजीकृत कर लिया गया है। विवेचना की जा रही है, जो भी दोषी होंगे बख्से नहीं जाएंगे।

आगे की खबरों के लिए आप हमारे Websiteपर बने रहें…

error: Content is protected !!