October 22, 2025

खबरी चिरईया

नजर हर खबर पर

Indian Railways : परीक्षार्थियों के लिए चलेगी पटना-मेरठ सिटी और बरौनी-लखनऊ के बीच स्पेशल ट्रेन

भारतीय रेल Indian Railways से खबर है कि प्रबंधन ने परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए स्पेशल ट्रेन चलाया है, जिसका शैड्यूल भी जारी कर दिया गया है। पूर्व मध्य रेल (East Central Railway) के हाजीपुर डीविजन के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेन्द्र कुमार ने बताया कि आरआरबी परीक्षा के मद्देनजर अभ्यर्थियों की सुविधा हेतु पटना-मेरठ सिटी और बरौनी-लखनऊ के मध्य परीक्षा स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि ट्रेन में शयनयान और साधारण श्रेणी के कोच लगेंगे।

जानें चलने वाली स्पेशल ट्रेनों का शैड्यूल…

  • गाड़ी संख्या 03257 पटना-मेरठ सिटी परीक्षा स्पेशल ट्रेन : यह स्पेशल ट्रेन दिनांक 10 जून 2022 को 16.55 बजे पटना से प्रस्थान कर अगले दिन 11.20 बजे मेरठ सिटी पहुंचेगी।
  • गाड़ी संख्या 03258 मेरठ सिटी-पटना परीक्षा स्पेशल ट्रेन : यह स्पेशल ट्रेन दिनांक 16 जून 2022 को 21.00 बजे मेरठ सिटी से प्रस्थान कर अगले दिन 17.00 बजे पटना पहुंचेगी।

(अप एवं डाउन दिशा में यह ट्रेन आरा, बक्सर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं., वाराणसी, प्रतापगढ़, लखनऊ, मुरादाबाद, हापुर स्टेशनों पर रूकेगी। इस ट्रेन में शयनयाद श्रेणी के 14 तथा साधारण श्रेणी के 02 कोच लगेंगे।)

  • गाड़ी संख्या 05203 बरौनी-लखनऊ परीक्षा स्पेशल ट्रेन : यह स्पेशल ट्रेन दिनांक 11, 14 एवं 15 जून, 2022 को 08.20 बजे बरौनी से प्रस्थान कर 21.00 बजे लखनऊ पहुंचेगी।
  • गाड़ी संख्या 05204 लखनऊ-बरौनी परीक्षा स्पेशल ट्रेन : यह स्पेशल ट्रेन दिनांक 12, 15 एवं 16 जून, 2022 को 20.00 बजे लखनऊ से प्रस्थान कर अगले दिन 09.00 बजे बरौनी जंक्शन पहुंचेगी।

(अप एवं डाउन दिशा में यह ट्रेन समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, छपरा, सीवान, गोरखपुर स्टेशनों पर रूकेगी। इस ट्रेन में शयनयान श्रेणी के 14 तथा साधारण श्रेणी के 02 कोच लगेंगे।)

आगे की खबरों के लिए आप हमारे Websiteपर बने रहें…

Advertisements
Cha Ch Cafe
Advertisements
Gulab Ashiyana
error: Content is protected !!