July 23, 2025

खबरी चिरईया

नजर हर खबर पर

महाराजा अग्रसेन इंटर कॉलेज 175 जोड़ों के विवाह का गवाह बना, नवदंपतियों को मिला सुखद भविष्य का आशीर्वाद

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत एक साथ एक ही मंडप में 163 हिन्दू जोड़ों का वैदिक रीतियों से विवाह और 12 मुस्लिम जोड़ों का कराया गया निकाह

जनपद देवरिया का महाराजा अग्रसेन इंटर कॉलेज परिसर शुक्रवार को 175 जोड़ों के विवाह का गवाह बना। इस विवाह के गवाह जनपद के लोकतंत्र से लेकर सरकारी तंत्र तक बना। मौका था मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत सामहिक विवाह का। इस कार्यक्रम  175 जोडे एक-दूजे संग विवाह के बंधन में बंध गए। 163 जोड़ों का विवाह हिन्दू रीतियों से और 12 जोड़ों का मुस्लिम रीति से निकाह सम्पन्न हुआ। विवाह संपन्न होने के बाद लोगों ने नवदंपतियों आशीर्वाद देकर उनके सुखद भविष्य की कामना की।

समारोह के मुख्य अतिथि विधायक रामपुर कारखाना सुरेंद्र चौरसिया ने कहा कि गरीबों की शादी धूमधाम से हो, इसके लिये प्रदेश सरकार ने मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना संचालित किया है। इसकी वजह से गरीब अभिभावकों को अपनी बेटी की शादी धूमधाम से करने का अवसर मिल रहा है। आर्थिक कठिनाइयों की वजह से गरीब परिवारों को अपनी बेटियों की शादी का खर्च उठाने में समस्या होती थी।इस परेशानियों के दृष्टिगत माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा यह योजना चलाई गई, ताकि खुशी व गाजे-बाजे व भव्य आयोजनो के साथ उनकी भी शादी हो सके।

एसपी संकल्प शर्मा ने कहा कि यह प्रदेश सरकार की अत्यन्त महत्वपूर्ण योजना है। आज इसके माध्यम से एक साथ, एक ही मण्डप में दाम्पत्र सूत्र में बडी संख्या में बंध रहे हैं, जिसके हम सभी साक्षी है। सीडीओ रवींद्र कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछडे वर्ग, अल्पसंख्यक वर्ग एवं सामान्य वर्ग के गरीब व्यक्तियों, जिनकी वार्षिक आय 2 लाख है, के पुत्रियों की शादी सम्पन्न हुई। योजना के प्राविधानों के अनुसार प्रत्येक जोडे पर 51 हजार व्यय किया गया है, जिसमें विवाहित कन्या के खाते में 35 हजार रुपये, 10 हजार रुपये मूल्य के गृहस्थी की सामग्री एवं वस्त्र आभूषण तथा 06 हजार रुपये भोजन, टेन्ट आदि पर खर्च किये गए।

इस कार्यक्रम में जिला समाज कल्याण अधिकारी जैसवार लाल बहादुर, जिला प्रोबेशन अधिकारी अनिल कुमार सोनकर, श्रम प्रवर्तन अधिकारी शशि सिंह सहित विभिन्न अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे एवं नवविवाहितों के सुखमय जीवन की कामना की।

आगे की खबरों के लिए आप हमारे Websiteपर बने रहें…

error: Content is protected !!