April 18, 2025

खबरी चिरईया

नजर हर खबर पर

हेल्थ विभाग ने की बड़ी कार्रवाई…एएनएम, जीएनएम और पैरा मेडिकल की मान्यता को आए 577 आवेदन खारिज

खबर है कि योगी सरकार-2.0 में चिकित्सा शिक्षा विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। खबर के मुताबिक एएनएम, जीएनएम और पैरा मेडिकल की मान्यता के लिए आए 1100 में से 577 आवेदनों को विभाग ने खारिज कर दिया है। विभाग ने तर्क दिया है कि जिन संस्थानों के आवेदन खारिज किए गए हैं, वे इंडियन नर्सिंग काउंसिल (आईएनसी) के मानकों पर खरा नहीं पाए गए हैं। उक्त आवेदन अक्तूबर 2021 से फरवरी 2022 के बीच आए थे। महज 5 माह में इतनी बड़ी संख्या में आवेदनों को खारिज करने की यह बड़ी कार्रवाई पहली बार की गई है।

बताया जाता है कि हाल ही में सीएम योगी ने चिकित्सा शिक्षा विभाग की समीक्षा की थी, उस दौरान सीएम ने मानक के अनुसार नर्सिंग और पैरा मेडिकल कोर्सेज की पढ़ाई कराने के निर्देश दिए थे। इसके बाद विभाग ने यह कार्रवाई की है। विभाग ने छह महीने में 440 सेंटरों में नर्सिंग और पैरा मेडिकल कोर्सेज चलाने की मान्यता भी दी है। उधर, बताया जाता है कि एक तरफ आईएनसी के मानकों का धरातल पर मानकों पर खरे नहीं उतरने वाले संस्थानों की जहां विभाग मान्यता खारिज कर रहा है, वहीं दूसरी तरफ जीएनएम की पढ़ाई के लिए सरकारी क्षेत्र में 20 फीसदी सीटों में इजाफा कर रहा है।

इस संबंध में चिकित्सा शिक्षा विभाग के प्रमुख सचित आलोक कुमार ने बताया कि नर्सिंग और पैरामेडिकल की शिक्षा को उच्च गुणवत्ता युक्त बनाने के लिए हर स्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं। आईएनसी के मानकों का पालन करने वाले संस्थान ही नर्सिंग और पैरा मेडिकल के कोर्स संचालित कर पाएंगे। ताकि इनसे निकलने वाले छात्रों को नौकरी या रोजगार के लिए भटकना न पड़े।

उन्होंने बताया कि चिकित्सा शिक्षा विभाग ने एक और बड़ा बदलाव किया है। अब नर्सिंग और पैरा मेडिकल की परीक्षाएं दूसरे सेंटरों पर कराई जाएंगी। इसके तहत सितंबर के महीने में 50,000 से ज़्यादा छात्रों की वार्षिक परीक्षा होगी। हाल ही में पायलट प्रोजेक्ट के तहत स्पलिमेंट्री एग्जाम इसी प्रारूप पर कराए गए हैं।

आगे की खबरों के लिए आप हमारे Websiteपर बने रहें…

error: Content is protected !!