December 4, 2024

खबरी चिरईया

नजर हर खबर पर

मोबाइल पर बहसा-बहसी के बाद पिता-पुत्रों पर जानलेवा हमला, धारदार हथियार से गला काटा, दो की मौत, एक जख्मी, हमलावरों ने किया सरेंडर

यूपी के जनपद देवरिया में तीन लोगों पर जानलेवा हमला करने की खबर है। दो लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया और तीसरा गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में जीवन और मौत से जूझ रहा है। यह वारदात जनपद के रूद्रपुर कोतवाली क्षेत्र का बताया गया है। मरने वालों में 50 वर्षीय शाहिद और इसके 22 वर्षीय बेटा नाजीर का नाम शामिल है। शाहिद का दूसरा बेटा सोनू घायल है, जिसकी उम्र करीब 20 वर्ष बताई जा रही है।

हमलावरों ने सोमवार की रात इस वारदात को अंजाम दिया। इसकी सूचना पर डीआईजी रविन्द्र गौड़, एसपी संकल्प शर्मा स्थानीय पुलिस के साथ मौकाय वारदात पर पहुंचे। पुलिस ने मामले की तहकीकात शुरू की। पुलिस की बढ़ती सक्रियता देख हमलावरों ने धारदार हथियार के साथ पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया और घटना का इकबाले बयान कर लिया। सरेंडर करने वालों में अमरनाथ सहनी व कमलेश मद्देशिया का नाम शामिल है। पुलिस ने शाहिद के बड़े पुत्र शकिल की तहरीर पर नामजद हत्या का मामला दर्ज किया है।

देवरिया (रुद्रपुर) : फाइल फोटो
देवरिया (रुद्रपुर) : फाइल फोटो
घटनास्थल पर तहकीकात करती पुलिस।
घटनास्थल पर तहकीकात करती पुलिस।

खबर के मुताबिक सोमवार की रात शाहिद के मोबाइल पर बहसा-बहसी हुई थी, जिसकी रिकॉर्डिंग सुनकर हमलावरों ने धारदार हथियार के साथ जानलेवा हमला कर दिया। रात में शाहिद घर से कुछ दूरी अपनी गुमटी के पास सोया था, जहां धावा बोलकर हमलावरों ने उसका गला काट दिया। इसके बाद हमलावर उसके घर पर जा धमके, जहां घर के बाहर उसके दो बेटे सो रहे थे, उन पर हमला बोल दिया और एक-एक कर नाजिर और सोनू को अपना निशाना बनाया। इसमें नाजिर ने दम तोड़ दिया, सोनू इलाजरत है।

लोग इस वारदात को रंजीश की नजर से भी देख रहे हैं। शाहिद घर के पास गुमटी में श्रृंगार का सामान बेचता था और दोनों बेटे शैलून का दुकान करते थे। शहिद के बारे में बताया जाता है कि वह देवरिया सदर कोतवाली क्षेत्र के देवरही टोले का मूल रूप से रहने वाला था। वह वर्षों से रुद्रपुर कोताली क्षेत्र के महराजगंज में अपने ससुराल में कब्रिस्तान के बगल में मकान बनवाकर अपने परिवार के साथ रह रहा था।

यह भी पढ़ें…

आगे की खबरों के लिए आप हमारे Websiteपर बने रहें…

error: Content is protected !!