July 2, 2025

खबरी चिरईया

नजर हर खबर पर

सेना में भर्ती के नए नियम को लेकर देश के विभिन्न हिस्सों में प्रदर्शन, ट्रेनों पर पथराव, बोगियों में लगा दी गई आग  

सेना में भर्ती के नए नियम को लेकर बिहार, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, उतराखंड सहित देश के विभिन्न हिस्सों में प्रदर्शन तेज हो गया है। गुरुवार को युवा सड़कों पर उतर गए । विरोध का सर्वाधिक असर बिहार में देखा जा रहा है। कई जगह युवा रेलवे ट्रैक पर खड़े हो गए। ट्रेनों की आवाजाही रोक दी। बिहार के कई स्टेशनों पर ट्रेनों पर पथराव करने और जगह-जगह कई ट्रेनों में आग लगाने की खबर है।

बताया जाता है कि नाराज युवाओं ने नवादा के भाजपा विधायक अरुणा देवी के वाहन पर पथराव कर दिया। इसमें विधायक सहित पांच लोगों के घायल होने की खबर है। इसके अलावा नवादा के भाजपा जिला कार्यालय में आगजनी हुई। छपरा में भाजपा विधायक के घर पर पत्थराव की खबर है। खबर के मुताबिक बताया जाता है कि विरोध दर्ज करा रहे युवा विधायक के घर पर चढ़ गए और ऊपर लगे भाजपा के झंडे को नीचे गिरा दिया।

जदयू के संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष ने कहा-‘अग्निपथ भर्ती योजना’ पर भारत सरकार को पुनर्विचार करना चाहिए

उधर, मोदी सरकार के ‘अग्निपथ भर्ती योजना’ के खिलाफ एनडीए में ही विरोध के सुर तेज हो गए हैं। जनता दल यूनाइटेड के संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने अग्निपथ भर्ती योजना को वापस लेने की मांग की है। ट्वीट कर कहा है कि “सेना, नौसेना और वायुसेना में भर्ती को लेकर प्रस्तावित बदलाव अग्निपथ, अग्निवीर योजना पर भारत सरकार को पुनर्विचार करना चाहिए।”

पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने कहा-“अग्निपथ स्कीम” राष्ट्रहित एवं युवा हित के लिए खतरनाक कदम

इधर,  बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने भी “अग्निपथ स्कीम” को राष्ट्रहित एवं युवा हित के लिए खतरनाक कदम बताते हुए इसे अविलंब वापस लेने की मांग की है।

आगे की खबरों के लिए आप हमारे Websiteपर बने रहें…

error: Content is protected !!