प्रयागराज में हुई पत्थरबाजी की घटना के बाद यूपी पुलिस अलर्ट, दंगाईयों से निपटने को पुलिस ने किया पूर्वाभ्यास
प्रयागराज में हुई पत्थरबाजी की घटना के बाद यूपी की पुलिस अलर्ट हो गई है, सरकार भी सख्त है। खबर के मुताबिक बताया जाता है कि दंगाईयों से निपटने के लिए पुलिस ने एक तरफ जहां तगड़ा इंतजाम किया है, वहीं दूसरी तरफ पहरा भी कड़ा कर दिया। गुरुवार को तो प्रयागराज तो छावनी में तब्दील नजर आया। प्रयागराज की संवेदनशील गलियों में करीब 1500 जवान उतार दिए गए हैं। पीएसी की 130 और आरएएफ की कंपनियां उतार दी गईं हैं। खबर है कि सिर्फ प्रयागराज ही नहीं, बल्कि राज्य के सभी शहरों की निगहबानी ड्रोन कैमरे की जाएगी। शासन ने प्रदेश के सभी जिलों के जिलाधिकारी और पुलिस कप्तान को विशेष चौकसी बरतने का निर्देश जारी किया है।
उधर, जनपद देवरिया से खबर है कि पुलिस ने दंगाईयों से निपटने के लिए पूर्वाभ्यास किया। एसपी संकल्प शर्मा ने कहा कि किसी भी चुनौती से निपटने के लिए हमारी पुलिस तैयार है। इसके लिए पुलिस लाइन के मैदान में दंगा नियंत्रण योजना का पूर्वाभ्यास कराया गया। इसमें सभी कर्मचारी दंगा नियंत्रण उपकरण (डंडा, हेलमेट, केनशील्ड, बॉडी प्रोटेक्टर) से लैस थे।
एसपी ने बताया कि शुक्रवार को जुमा की नमाज को सकुशल संपन्न कराने के लिए जिले के संवेदनशील स्थानों पर पुलिस बल की तैनाती की गई है। विशेष सतर्कता बरती जा रही है। इसके साथ ही संदिग्ध व्यक्ति और वाहनों की चेकिंग की जा रही है। जो भी अराजक तत्व माहौल खराब करने की कोशिश करेगा उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
शुक्रवार को जुमा की नमाज के दृष्टिगत शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए जनपद को 5 जोन व 20 सेक्टर में बांटा गया है। जनपद के संवेदनशील स्थानों पर पर्याप्त पुलिस बल की ड्यूटी लगाई गई है। सभी लोगों से आपस में भाई-चारे के साथ मिलजुलकर रहने व नियमों का पालन करने की अपील की गई।
जनपद में शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिलाधिकारी देवरिया व पुलिस अधीक्षक देवरिया द्वारा थाना कोतवाली में धर्म गुरूओं के साथ पीस कमेटी की बैठक कर आपसी सौहार्द, शांति व कानून व्यवस्था बनाये रखने की अपील की गई है।
आगे की खबरों के लिए आप हमारे Websiteपर बने रहें…