April 20, 2025

खबरी चिरईया

नजर हर खबर पर

‘अग्निपथ भर्ती योजना’ के विरोध की आग में दूसरे दिन भी जलीं ट्रेनें, बिहार-यूपी सहित देश के कई राज्यों में बवाल

  • बिहार-यूपी से लेकर, तेलंगाना के सिकन्दराबाद, राजस्थान सहित कई राज्यों में विरोध जारी
  • दरभंगा से नई दिल्ली जा रही बिहार संपर्क एक्सप्रेस धू-धूकर जली
  • प्रर्दशनकारियों ने यूपी के बलिया में ट्रेन में लगाई आग, देवरिया में शहर के सुभाष चौक से लेकर सदर रेलवे स्टेशन तक बवाल
  • बढ़ते हंगामें को देखते हुए पूर्व मध्य रेलवे ने विभिन्न रेलखंडों पर चलने वाली ट्रेनों को रद्द कर दिया

सेना में भर्ती के नए नियम ‘अग्निपथ भर्ती योजना’ का गुरुवार को शुरू बवाल शुक्रवार को भी जारी है। देश के विभिन्न राज्यों से विरोध प्रदर्शन की खबर है। बिहार-यूपी से लेकर, तेलंगाना के सिकन्दराबाद, राजस्थान सहित कई राज्यों में विरोध जारी है। हंगामें को कंट्रोल करने के लिए पुलिस ने कई जगहों पर आंसू गैस का गोला दागा, तो कई जगहों पर पुलिस को लाठियां भी भांजनी पड़ रहीं हैं। उधर, बढ़ते हंगामें को देखते हुए पूर्व मध्य रेलवे ने विभिन्न रेलखंडों पर चलने वाली ट्रेनों को रद्द कर दिया है।

शुक्रवार को भी प्रदर्शनकारियों ने पत्थरबाजी कर आगजनी की घटनाओं को अंजाम दिया है। बिहार के समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर रेलखंड के भोला टॉकीज रेलवे गुमटी के पास प्रर्दशनकारियों ने बिहार संपर्क एक्सप्रेस ट्रेन में तोड़फोड़ कर आग लगा दी। यह ट्रेन दरभंगा से नई दिल्ली जा रही थी। खबर के मुताबिक ट्रेन की चार बोगी धू-धूकर जलने लगी। बेतिया में बिहार की डिप्टी सीएम रेनू देवी और बिहार भाजपा अध्यक्ष संजय जायसवाल के घर पर भी प्रर्दशनकारियों ने धावा बोल कर हंगामा किया।

देवरिया में विरोध
देवरिया : ‘अग्निपथ भर्ती योजना’ के विरोध में बवाल करते प्रर्दशनकारी। (फोटो : धनश्याम रावत)

उधर, यूपी के बलिया और देवरिया से भी ‘अग्निपथ भर्ती योजना’ के विरोध की खबर है। बलिया में भी प्रर्दशनकारियों ने एक ट्रेन में आग लगा दिया। देवरिया में बड़ी संख्या में विरोध दर्ज कराने जुटे प्रर्दशनकारियों ने पहले शहर के सुभाष चौक पर बवाल काटा, फिर यहां उनका जत्था देवरिया सदर रेलवे की ओर बढ़ गया। रेलवे स्टेशन पर प्रर्दशनकारियों ने जमकर उत्पाद मचाया। इस दौरान प्रर्दशनकारी स्टेशन पर इधर-उधर भगते रहे और उनके पीछे-पीछे पुलिस भी भागती रही। एसपी संकल्प शर्मा, सदर एसडीएम सौरभ सिंह बड़ी संख्या में फोर्स के साथ डटे रहे और प्रदर्शनकारियों को समझाते रहे।

बढ़ते हंगामें को देखते हुए पूर्व मध्य रेलवे ने विभिन्न रेलखंडों पर चलने वाली ट्रेनों का आवागमन को अवरुद्ध कर रेल प्रशासन ने यात्रियों को गाड़ियों के आवागमन एवं अन्य जानकारियों हेतु हेल्पलाईन नंबर जारी किया है।

जो इस प्रकार से है…

  • समस्तीपुर नियंत्रण कक्ष : 06274232250, 9771428963
  • दरभंगा : 9264492779
  • सहरसा : 06478223423, 8102919168

यह भी पढ़ें…सेना में भर्ती के नए नियम को लेकर देश के विभिन्न हिस्सों में प्रदर्शन, ट्रेनों पर पथराव, बोगियों में लगा दी गई आग  

आगे की खबरों के लिए आप हमारे Websiteपर बने रहें…

error: Content is protected !!