‘अग्निपथ भर्ती योजना’…विरोध में उठे बवाल की निगहबानी को लेकर चप्पे-चप्पे पर तैनात रही पुलिस
सेना में भर्ती के नए नियम ‘अग्निपथ भर्ती योजना’ के विरोध में उठे बवाल की निगहबानी को लेकर पुलिस चप्पे-चप्पे पर तैनात रही, ताकि आंदोनकारी शहर का माहौल खराब न कर सकें। खबर यूपी के जनपद देवरिया से है। देश और अन्य प्रदेशों में घटित घटनाओं के मद्देनजर शनिवार को देवरिया की पुलिस खास अलर्ट नजर आई।
प्रर्दशनकारियों के उबलते आक्रोश को देखते हुए पुलिस की खास निगाहबानी में भाजपा का जिला कार्यालय, सदर रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, स्टेडिएम, जेल रोड पुलिस चौकी, सोनूघाट चौराहा सहित सुभाष चौक सहित सभी प्रमुख स्थान रहे। इन जगहों पर सुरक्षा के तगड़े इंतजाम किए गए थे।
एसपी संकल्प शर्मा ने कहा कि फिलहाल शहर में शाति व्यवस्था कायम है, लेकिन आंदोलनकारियों से निपटने के लिए सुरक्षा के ब्यापक इंतजाम किए गए हैं। जगह-जगह पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए है। सीओ सीटी के नेतृव में तीन मोबाइल टीमें लगाई गई हैं। जो हर गतिविधि पर नजर बनाए हुए है।
खबर के मुताबिक शुक्रवार को ‘अग्निपथ भर्ती योजना’ के विरोध में उठे आग की लपट में देवरिया जनपद भी आ गया था। आक्रोशित युवाओ ने शुक्रवार को शहर से लेकर सदर रेलवे स्टेशन तक जमकर बवाल काटा था। इसके मद्देनजर पुलिस-प्रशासन ने शनिवार को खासा इंतजाम कर रखा था।
सुरक्षा के मद्देनजर सीओ सीटी श्रीयष त्रिपाठी के नेतृव में शहर कोतवाल मयफोर्स शहर में भ्रमण करते नजर आए। रेलवे स्टेशन परिसर में पुलिस ने फ्लैग मार्च किया। इसके अलावां सोनूघाट चौराहा, जेल रोड पुलिस चौकी, स्टेडिएम, बस स्टैंड, सुभाष चौक, सदर रेलवे स्टेशन पर पुलिस तैनात रही।
आगे की खबरों के लिए आप हमारे Websiteपर बने रहें…