यूपी बोर्ड 2022 : 10वीं की परीक्षा में कानपुर नगर के प्रिंस पटेल बनें टॉपर, फिर से बालिकाओं ने मारी बाजी
यूपी बोर्ड हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के रिजल्ट घोषित किया जा चुका है। परीक्षा में छात्राओं का उत्तीर्ण प्रतिशत 91.69 और छात्रों का उत्तीर्ण प्रतिशत 82.05 रहा है। हाईस्कूल में कुल 88.18% परीक्षार्थी सफल हुए हैं। इस बार के परिणाम में फिर से बालिकाओं ने बाजी मारी है।
यूपी बोर्ड की वेबसाइट http://upmsp.edu.in और http://upresults.nic.in (Uttar Pradesh Results) पर रिजल्ट देखा सकता है।
घोषित परिणाम में कानपुर नगर के प्रिंस पटेल, अनुभव इंटर कॉलेज मुरलीपुर, कानपुर ने हाईस्कूल में टॉप किया है। प्रिंस 600 में 586 नंबर के साथ 97.67 प्रतिशत अंक लाकर यूपी टॉपर बन गए हैं। दूसरे स्थान पर दो छात्राएं संस्कृति ठाकुर और किरन कुशवाहा रही हैं। कन्नौज के अनिकेत शर्मा तीसरे नंबर पर हैं।
आगे की खबरों के लिए आप हमारे Websiteपर बने रहें…