September 6, 2025

खबरी चिरईया

नजर हर खबर पर

देवरिया में पुलिस की गाड़ी पर पथराव, शीशा टूटा, सीसीटीवी फूटेज के आधार पर 15 लोग हिरासत में

यूपी के जनपद देवरिया में पुलिस की गाड़ी पर पथराव की एक बड़ी खबर है। इस पत्थरबाजी में पुलिस की गाड़ी का शीशा भी टूट गया। पुलिस को किसी तरह से मौके से निकलना पड़ा। घटना जनपद के बरहज तहसील की बताई गई है। मामला ‘अग्निपथ भर्ती योजना’ का विरोध करने वाले प्रर्दशनकारियों से जुड़ा बताया जाता है।

हालात का जायजा लेने डीआईजी रविन्द्र गोड़ एसपी के साथ मौके पर पहुंचे। वहां डीआईजी ने मीडिया को बताया कि हालत पुरी तरह से नियंत्रण में है। किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा। एसपी संकल्प शर्मा ने कहा कि सीसीटीवी फूटेज के आधार पर 15 लोगों को हिरासत में लिया गया है। पुलिस पूछताछ कर रही है। एसपी ने कहा कि दोषियों किसी भी रूप में बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस पुरे मामले की तहकीकात कर रही है।

खबर के मुताबिक बताया जाता है कि बरहज क्षेत्र स्थित एक बागीचे में बड़ी संख्या में प्रर्दशनकारियों का जमावड़ा होने की भनक पुलिस को लगी और फौरन स्थानीय थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस को देखते ही लामबंद प्रर्दशनकारी पुलिस पर हमलावर हो गए। प्रर्दशनकारी पुलिस पर पथराव शुरू कर दिए, इस बीच वहां भगदड़ की स्थिति बन गई। इतने में पुलिस की गाड़ी का शीशा टूट गया, पुलिस खुद को बचाते हुए किसी तरह मौके से निकल ली और पूरे मामले की खबर बड़े हाकिमो को दी।

घटना की सूचना के बाद एसडीएम गजेंद्र सिंह व सीओ देवानंद भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और हालात को काबू करने में जुट गए। जिला मुख्यालय पल-पल की खबर लेता रहा। हालात न बिगड़ने पाए इसलिए मदनपुर, भलुअनी, मईल सहित आधा दर्जन थानों की पुलिस के साथ पीएसी के जवानों को उतार दिया गया। पूरे घटना की सूचना एसडीएम व सीओ उच्चाधिकारियों को देते रहे। रिपोर्ट करते रहे कि हालात नियंत्रण में है, धर-पकड़ जारी है।

इस बीच पुलिस प्रर्दशनकारियों को खदेड़ती रही। खबर के मुताबिक प्रर्दशनकारी नजदीक के एक पेट्रोल पर पहुंच गए और वहां भी कुछ तोड़फोड़ कर दिए। इसी भगदड़ में पंप के सेल्समैन से करीब 87 हजार रुपए और उसका मोबाइल लूट लेने की भी चर्चा है। बताया जाता है कि इस दौरान पंप पर खड़ी एक प्राइवेट गाड़ी को भी प्रर्दशनकारियों ने नुकसान पहुंचाया है।

आगे की खबरों के लिए आप हमारे Websiteपर बने रहें…

error: Content is protected !!