November 21, 2024

खबरी चिरईया

नजर हर खबर पर

देवरिया में बलिस्टर यादव हत्याकांड का खुलासा, मुखबीर की सूचना पर अलर्ट हुई पुलिस, 6 आरोपी गिरफ्तार

यूपी की देवरिया पुलिस ने तकरीबन 10 दिनों में बलिस्टर हत्याकांड का खुलासा कर दिया है। खबर के मुताबिक पुलिस मुखबीर के जरिए हत्याकांड से जुड़े 6 अरोपियों को गिरफ्तार करने में कामयाब हो गई है। इनके पास से 9 एमएम की पिस्टल, 315 बोर का एक कट्टा, दो जिंदा कारतूस, एक आल्टो कार, एक बाइक के अलावां 8 मोबाइल फोन और दो काला टी शर्ट पुलिस ने बरामद किया है। पुलिस इसे बड़ी कामयाबी मान रही है।

जनपद के खामपार थाना क्षेत्र के ततायर बुजुर्ग निवासी बलिस्टर यादव पुत्र स्व. पूरन यादव की 11 जून को बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। घटना के बाद बलिस्टर के बडे़ भाई बहादुर यादव की तहरीर पर थाने में धारा 302, 120 बी, 34 भादवि का मामला दर्ज कर पुलिस की टीम ने अपना होमवर्क शुरू कर दिया था। हत्या के पीछे करीब डेढ़ करोड़ रुपए के लेन-देन का मामला सामने आया था।

बताया जाता है कि एसपी संकल्प शर्मा ने कामयाबी का मंत्र देकर अपर पुलिस अधीक्षक राजेश सोनकर की नीगरानी में सीओ भाटपाररानी पंचमलाल के नेतृत्व में प्रभारी एसओजी व खामपार थानाध्यक्ष की एक टीम गठित की थी। इसके बाद टीम कार्रवाई में जुट गई थी। 20 जून को मुखबीर की सूचना पर टीम अलर्ट हो गई और पुलिस बल के साथ हत्यारोपियों की निगहबानी शुरू कर दी।

मुखबीर की सूचना के मुताबिक पुलिस ने हत्यारोपी नीतिश कुशवाहा पुत्र रामइकबाल ग्राम कड़सलवा बुजुर्ग थाना खामपार, पंकज कुमार सिंह पुत्र श्याम बिहारी निवासी रतसिया कोठी थाना बनकटा को परसौनी दीक्षित मंदिर के पास से गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से 9 एमएम की पिस्टल, एक जिंदा कारतूस, सफेद रंग की अपाची बाइक मिली। इनके निशानदेही पर भिंगारी के तरफ से चकिया कोठी के तरफ आ रहे अन्य हत्यारोपी भीम कुशवाहा पुत्र स्व. राजाराम कुशवाहा रतसिया कोठी थाना बनकटा, संजीव कुमार कुशवाहा पुत्र स्व. बृजकिशोर बहोरवा थाना खामपार, बादल कुशवाहा पुत्र प्रहलाद कुशवाहा भोतपुरा थाना खामपार, अमरेन्द्र कुमार सिंह पुत्र स्व. अयोध्या सिंह अहिरौली तिवारी थाना खामपार को चकिया कोठी के पास से पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से 315 बोर का कट्टा, एक तमंचा व एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया। पुलिस ने धारा, 3/25 आयुध अधिनियम पंजिकृत कर विधिक कार्रवाई में जुट गई है।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में इनकी रही भूमिका…

  • बृजेश कुमार मिश्र, थानाध्यक्ष, थाना खामपार देवरिया
  • उनि. अनिल कुमार यादव-एसओजी प्रभारी जनपद देवरिया
  • उनि. अश्वनी कुमार सिंह, थाना खामपार देवरिया
  • उनि. अविनाश मौर्य, थाना खामपार देवरिया
  • उनि. गोपाल प्रसाद, एसओजी टीम देवरिया
  • उनि. सादिक परवेज, एसओजी टीम देवरिया
  • हेका. धनन्जय श्रीवास्तव, एसओजी टीम देवरिया
  • हेका. शशिकान्त राय, एसओजी टीम देवरिया
  • का. सुदामा यादव, एसओजी टीम देवरिया
  • का. प्रशान्त कुमार शर्मा, एसओजी टीम देवरिया
  • का. मेराज अहमद, एसओजी टीम देवरिया
  • का. दिव्यशंकर राय, एसओजी टीम देवरिया
  • का. राहुल सिंह, सर्विलांस सेल देवरिया
  • का. विमलेश सिंह, सर्विलांस सेल देवरिया
  • का. सुधीर कुमार मिश्रा, सर्विलांस सेल देवरिया
  • हेका. सुबाष सिंह, थाना खामपार देवरिया
  • का. मनीष राय, थाना खामपार देवरिया
  • का. अरविन्द कुशवाहा, थाना खामपार देवरिया
  • का. दिलीप सिंह, थाना खामपार देवरिया
  • का. भारतेन्दू राय, थाना खामपार देवरिया
  • का. राजीव कुमार, थाना खामपार देवरिया
  • का. कुमार प्रथम, थाना खामपार
  • का. सौरभ सिंह थाना खामपार

आगे की खबरों के लिए आप हमारे Websiteपर बने रहें…

error: Content is protected !!