सुरक्षा के मद्देनजर देवरिया में दिखा तगड़ा इंतजाम, रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन, डीएम कार्यालय पर रहा पुलिस का कड़ा पहरा

भारत बंद को लेकर सुरक्षा के मद्देनजर देवरिया में तगड़ा इंतजाम दिखा। प्रर्दशनकारियों से निपटने को लेकर पुलिस चप्पे-चप्पे पर तैनात रही। सार्वजनिक स्थानों पर पुलिस की खास चौकसी रही। पूरे जनपद की पुलिस अलर्ट पर रही। रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन, सांसद, विधायक आवास, डीएम कार्यालय पुलिस का कड़ा पहरा रहा। हालांकि सोमवार को देवरिया जनपद में भारत बंद का कोई असर नहीं दिखा। प्रर्दशनकारी भी नजर नहीं आए।
एसपी संकल्प शर्मा, सीओसीटी श्रेयस त्रिपाठी, एसडीएम सदर सौरभ सिंह शहर में भ्रमण करते रहे और अपने मातहतो से हालात का अपडेट लेते रहे। सदर रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ, जीआरपी के अलावा सिविल पुलिस भी मुस्तैद रही। हालांकि अधिकांश ट्रेनों के निरस्त होने से प्लेटफॉर्म पर सन्नाटा पसरा रहा। स्टेशन अधीक्षक इमामुद्दीन अंसारी ने बताया कि अधिकांश ट्रेनें निरस्त हैं। छपरा-मथुरा सुबह 7 बजे निकली है। 10.45 पर कटियार-अमृतसर निकली। स्टेशन अधीक्षक ने बताया कि लखनऊ से चलने वाली पाटिलीपुत्र अभी भटनी तक ही जाएगी।
पुलिस की गाड़ी पर पथराव मामले में बरहज पुलिस ने 18 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा
बरहज में रविवार को सेना में भर्ती के नए नियम ‘अग्निपथ’ योजना के विरोध में प्रदर्शनकारियों ने पुलिस की गाड़ी पर पथराव कर दिया था। इनके उग्र तेवर और इनके द्वारा किए गए उपद्रव से दहशतजदा व्यवसायी बरहज बाजार की दुकाने स्वत: बंद कर दिए थे। पुलिस और प्रशासन भी सक्रियता से मुस्तैद रहा। बाद में छिटपुट सभी दुकानें खुल गईं। कहीं पर भी भारत बंद का असर नहीं दिखा। बरहज थाना अध्यक्ष जयशंकर मिश्र की तहरीर पर 35 नामजद एवं 70 से 80 अज्ञात लोगों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवई कर रही है। पेट्रोल पंप संचालक उमाशंकर मद्धेशिया की तहरीर पर डेढ़ सौ अज्ञात के खिलाफ पुलिस ने मामला किया है। थाना अध्यक्ष ने बताया कि प्रर्दशनकारिया को चिह्नित कर लिया गया है। 18 को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
आगे की खबरों के लिए आप हमारे Websiteपर बने रहें…