October 24, 2025

खबरी चिरईया

नजर हर खबर पर

अंतिम तिथि 10 जुलाई, ऑनलाइन आवेदन करें और उठाए प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना का लाभ

क्या आप प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना का लाभ लेना चाहते हैं, तो देर किस बात की। ऑनलाइन आवेदन करें और योजना का लाभ उठाएं। सरकार ने विभागीय पोर्टल http://fymis.upsdc.gov.in  पर ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 जुलाई निर्धारित की है।

देवरिया सीडीओ रवींद्र कुमार ने बताया कि प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजनान्तर्गत वर्ष 2022-23 के लिए विभिन्न मात्स्यिकी परियोजनाओं के अन्तर्गत विभागीय ऑनलाइन पोर्टल पर परियोजना प्रस्ताव सहित आवेदन किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि सरकार के निर्देश पर उक्त पोर्टल को पुनः 20 जून से जनसामान्य को योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए ऑनलाइन आवेदन प्राप्त करने हेतु खोल दिया है। आवेदन की अन्तिम तिथि 10 जुलाई तक है।

योजनान्तर्गत परियोजनाओं का विवरण, इकाई लागत आवेदन करने की प्रक्रिया, आवेदन के साथ संलग्न किये जाने वाले अभिलेख व विस्तृत विवरण विज्ञापन विभागीय पोर्टल एवं विभागीय वेबसाइट http://fisheries.upsdc.gov.in पर देखा जा सकता है।

आवेदन करते समय आवेदक के नाम से भूमि संबंधित दस्तावेज/ रजिस्टर्ड पट्टा होना आवश्यक है। इसके अतिरिक्त मत्स्य के जनपदीय कार्यालय से किसी भी कार्य दिवस में संपर्क कर विस्तृत जानकारी प्राप्त की जा सकती है या टोल फ्री नम्बर 18001805661 पर जानकारी प्राप्त की जा सकती है।

आगे की खबरों के लिए आप हमारे Websiteपर बने रहें…

Advertisements
Gulab Ashiyana
error: Content is protected !!