अंतराष्ट्रीय योग दिवस पर जिला कारागार देवरिया में बंदी, जेल स्टाफ और पराविधिक स्वयं सेवक करेंगे योगा
अंतराष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को जिला कारागार देवरिया में निरूद्ध बंदी, जेल स्टाफ और पराविधिक स्वयं सेवक योग करेंगे। इसको लेकर राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ ने बकायदा निर्देश जारी किया है। जनपद न्यायाधीश जेपी यादव के आदेशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देवरिया के तत्वावधान में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट व प्रभारी सचिव द्वारा जिला कारागार देवरिया में अंतराष्ट्रीय योग दिवस पर योग शिविर का भव्य आयोजन किया जायेगा।
प्रभारी सचिव कुंवर रोहित आनन्द ने बताया कि अंतराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आयुष मंत्रालय द्वारा निर्गत प्रोटोकाल का अनुपालन करते हुए अंतराष्ट्रीय योग दिवस मनाने को लेकर तैयारी कर ली गई है। जिला कारागार में निरूद्ध बंदियों, जेल स्टाफ, पराविधिक स्वयं सेवकों के साथ योग शिविर का आयोजन किया गया है, जिसमें सभी भाग लेंगे।
आगे की खबरों के लिए आप हमारे Websiteपर बने रहें…