October 24, 2025

खबरी चिरईया

नजर हर खबर पर

आठवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर देवरिया में शहर से गांव और कोर्ट से लेकर जेल तक में लोगों ने किया योग

आठवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जनपद देवरिया में शहर से लेकर गांव और कोर्ट से लेकर जेल तक में लोगों के योग करने की खबर है। खबर के मुताबिक मंगलवार को रविंद्र किशोर शाही स्पोर्ट्स स्टेडियम में जनपद स्तरीय योगाभ्यास कार्यक्रम का भव्य आयोजन हुआ। यहां बतौर मुख्य अतिथि राज्य सरकार के राज्यमंत्री समाज कल्याण अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण विभाग संजीव कुमार गोड़ सहित विभिन्न जन प्रतिनिधियों ने योगाभ्यास किया। दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। उपस्थित लोगों ने एलईडी के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सजीव संबोधन को सुना।

योग से शरीर और मस्तिष्क दोनों स्वस्थ रहता है : राज्यमंत्री

इस अवसर पर राज्यमंत्री ने कहा की योग से शरीर और मस्तिष्क दोनों स्वस्थ रहता है। प्रत्येक व्यक्ति को नियमित रूप से योगाभ्यास करना चाहिए, जिसका लाभ समाज और राष्ट्र दोनों को मिलेगा। योग सिर्फ एक क्रिया मात्र नहीं है, बल्कि यह जीवन शैली है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी की विशेष पहल पर योग को वैश्विक पहचान मिली और आज पूरी दुनिया योग का लाभ उठा रही है।

योग भारतीय संस्कृति का अभिन्न अंग : डीएम

डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि योग का भारतीय संस्कृति और परंपरा में विशेष महत्व है। योग सदियों से हमारे जीवन का अंग रहा है। शरीर को स्वस्थ रखने और मन की शांति के लिए योगाभ्यास अत्यंत आवश्यक है।

योग प्रशिक्षिकों ने कराया योग
योग प्रशिक्षक यतेंद्र विश्वकर्मा, पूजा मद्धेशिया व ममता ने उपस्थित समस्त लोगों को वज्रासन, अर्धचक्रासन, सर्वांगासन, भ्रामरी प्राणायाम, शवासन, उष्ठासन, वृक्षासन का योग कराया। कार्यक्रम का लाइव टेलिकास्ट किया गया।

नेता और अधिकारियों ने भी किया योग

इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष अंतर्यामी सिंह, जिला उपाध्यक्ष गंगा कुशवाहा, अरुण सिंह, अंबिकेश पांडेय, प्रमोद शाही, शिव कुमार राजभर, अंकुर राय, राहुल कुमार, राजेश मिश्र सहित जिला पंचायत अध्यक्ष गिरीश चन्द्र तिवारी, एसपी संकल्प शर्मा, सीडीओ रवींद्र कुमार, सीएमओ डॉ. आलोक पांडेय, मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. राजेश बरनवाल, एडीएम प्रशासन कुंवर पंकज, जिला विकास अधिकारी श्रवण कुमार राय, बीएसए संतोष कुमार, क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ. दिनेश चौरसिया समेत विभिन्न जनपद स्तरीय अधिकारियों ने योगाभ्यास किया।

बिना योग के मनुष्य का जीवन अधूरा है : जनपद न्यायाधीश

जनपदीय न्यायालय के सभागार कक्ष में योग प्रशिक्षक जितेन्द्र दीक्षित ने माननीय न्यायाधीशगणों एवं विद्वान अधिवक्ताओं को योग कराया। इस अवसर पर जनपद न्यायाधीश जेपी यादव ने कहा कि योग मनुष्य के जीवन का एक अभिन्न अंग हैं बिना योग के मनुष्य का जीवन अधूरा है। एक स्वस्थ शरीर के लिए नियमित रूप से व्यक्तियों को व्यायाम करना चाहियें। इस अवसर पर अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश अरविंद कुमार राय, प्रभारी जनपद न्यायाधीश अजय कुमार, लोकेश कुमार, अपर प्रधान न्यायाधीश मनोज कुमार मिश्र, अपर सिविल जज अंकित राज सिंह, नीलम वर्मा, मनोज कुमार यादव, अतुल कुमार, जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक कुमार दीक्षित, कोर्ट मैनेजर मो. रशीद हसन मंजर, न्यायालय स्टाफ व अन्य सम्मानित लोग उपस्थित रहे।

योग साधक को बिमारियों से बचाती है : मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट

जिला कारागार में निरूद्ध बंदियों के लिए योग शिविर का आयोजन किया गया, जहां बंदियों ने भी योग किया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देवरिया के प्रभारी सचिव कुंवर रोहित आनंद ने बताया कि नियमित योग से ही शरीर को स्वस्थ रखा जा सकता हैं। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट सूर्य कान्त धर दूबे ने कहा कि योग एक प्रकार की ऊर्जा हैं, जो साधक को पूरी उम्र बिमारियों से बचाती है। योग के अभ्यास से दिमाग और ह्दय स्वस्थ रहता हैं। इस अवसर पर जिला कारागार प्रभारी अधीक्षक राजकुमार वर्मा, डिप्टी जेलर केके दीक्षित, वंदना त्रिपाठी, विद्वान अधिवक्ता अरविंद पाण्डेय, रूपेश मिश्र, राजू यादव व अन्य लोग उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें…पीएम मोदी ने कहा-दुनियाभर के लोगों के लिए योग अब केवल Part of Life नहीं,  बल्कि Way of Life बन रहा है

आगे की खबरों के लिए आप हमारे Websiteपर बने रहें…

Advertisements
Gulab Ashiyana
error: Content is protected !!