July 23, 2025

खबरी चिरईया

नजर हर खबर पर

पीएम मोदी ने कहा-दुनियाभर के लोगों के लिए योग अब केवल Part of Life नहीं,  बल्कि Way of Life बन रहा है

आजादी के अमृत महोत्सव वर्ष में देशभर में 8वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस यूपी सहित देशभर में कार्यक्रम आयोजित किए गए। योग दिवस पर ऐतिहासिक, सांस्कृतिक महत्व वाले 75 स्थानों पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किए गए। योग दिवस पर अपने संदेश में पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि दुनियाभर के लोगों के लिए योग अब केवल Part of Life नहीं,  बल्कि Way of Life बन रहा है। हमें योग को जानना भी है और जीना भी है। उन्होंने कहा कि योग अब वैश्विक पर्व बन गया है। योग वैश्विक सहयोग का पारस्परिक आधार बन रहा है। पीएम ने कहा कि आज योग मानव मात्र को जीवन जीने का विश्वास दे रहा है। खबर के मुताबिक पीएम मोदी कर्नाटक के मैसूर पैलेस मैदान में आयोजित योग के सामूहिक कार्यक्रम में शामिल हुए।

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ राजभवन लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए और योगाभ्यास किए। इस दौरान सीएम ने 8वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की बधाई देते हुए कहा कि मोदी जी ने योग को पूरी दुनिया में पहुंचाया है। आज 200 से अधिक देशों में योग दिवस मनाया जा रहा है। राज्य के अलग-अलग जिलो में सरकार के 40 मंत्री योग काय्रक्रम में भाग लिए।

योग दिवस पर गोमती नदी के किनारे स्थित जौनपुर के ऐतिहासिक शाही किला मैदान में आयोजित योग कार्यक्रम में अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने योगाभ्यास किया। इस दौरान उन्होंने अपने लोगों को योग दिवस की बधाई देते हुए कहा कि योग पूरी मानवाता के लिए एक बहुत बड़ा उपहार है। उन्होंने कहा कि योग हमें तनाव से मुक्त रखता है। योग हमारे अंदर एक सकारात्क ऊर्जा का प्रभाव करता है। योग हमें स्वस्थ्य बनाता है।

आगे की खबरों के लिए आप हमारे Websiteपर बने रहें…

error: Content is protected !!