July 23, 2025

खबरी चिरईया

नजर हर खबर पर

यूपीपीसीएल के निर्माण इकाई-29 गोरखपुर के अवर अभियंता निलंबित, परियोजना प्रबंधक व सहायक को नोटिस

खबर है कि उत्तर प्रदेश प्रोजेक्ट कारपोरेशन लिमिटेड (यूपीपीसीएल) के प्रबंध निदेशक नवीन कपूर ने देवरिया के नौतन हथियागढ़ में राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय के निर्माण में लापरवाही बरतने के आरोप में अवर अभियंता सत्य प्रकाश, निर्माण इकाई-29 गोरखपुर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

इसके साथ ही एमडी ने निर्माण इकाई-29 गोरखपुर के परियोजना प्रबंधक अनिल कुमार और सहायक परियोजना प्रबंधक नीरज कुमार पांडेय को निर्माण कार्य का समय-समय पर निरीक्षण कर मानक के अनुरूप कार्य न कराने और अपने दायित्वों का भली-भांति निर्वहन नहीं करने पर कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। 3 दिन की समय सीमा में इन्हें अपना जवाब देना होगा। इसके आधार पर आगे की कार्रवाई तय होगी। बताया जाता है कि देवरिया डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह की संस्तुति पर उक्त कार्रवाई की गई है।

एमडी ने निर्माण कार्य की जांच के लिए महाप्रबंधक, जोन-1 वाराणसी दिनेश कुमार की अध्यक्षता में दो सदस्यीय समिति का गठित कर दी है। विनय कुमार जैन इस समिति के सदस्य होंगे। यह समिति तीन दिन के भीतर राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय, नौतन हथियागढ़ का स्थलीय निरीक्षण कर एमडी को अपनी रिपोर्ट सौंपेगी।

उल्लेखनीय है कि देवरिया डीएम ने देसही-देवरिया ब्लॉक के नौतन हथियागढ़ में निर्माणाधीन राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय में मानक के विरुद्ध एवं घटिया गुणवत्ता का कार्य करने पर उत्तर प्रदेश प्रोजेक्ट कॉर्पोरेशन लिमिटेड (यूपीपीसीएल) के परियोजना प्रबंधक एवं अवर अभियंता के विरुद्ध दंडात्मक कार्यवाही करने की संस्तुति की थी। आयुर्वेदिक चिकित्सालय के निर्माण में गंभीर अनियमितता मिली थी।

आयुर्वेदिक चिकित्सालय के निर्माण में नींव की गहराई ग्राउंड लेवल से 1 मीटर किया जाना प्रस्तावित था, जबकि मौके पर 15 सेंटीमीटर गहराई की ही पायी गई। साथ ही गुणवत्ताहीन दोयम दर्जे की ईंट का प्रयोग करना पाया गया। नींव में बिना पीसीसी कार्य कराए ईट की सोलिंग कर दी गई है। उपस्थित ग्रामवासियों एवं यूपीपीसीएल के अवर अभियंता द्वारा बताया गया कि 60 फीट गहराई तक बोरिंग कर समरसेबल पंप लगा दिया गया है, जबकि एस्टीमेट में 75 मीटर गहराई तक बोरिंग कर समरसेबल करने का प्रावधान है।

आगे की खबरों के लिए आप हमारे Websiteपर बने रहें…

error: Content is protected !!