देवरिया : मुखबीर ने दी खबर, पुलिस के हत्थे चढ़ा शराब तस्करी और गैंगेस्टर एक्ट का वांटेंड टापटेन शराब माफिया
यूपी के जनपद देवरिया से एक बड़े माफिया के पकड़े जाने की खबर है। बताया जाता है कि माफिया शराब तस्करी और गैंगेस्टर एक्ट का वांटेंड था, जिसका नाम पुलिस के रिकॉर्ड में जनपद के टॉप-10 में दर्ज था। पुलिस को इसकी वर्षों से तलाश थी। पुलिस की तलाश शुक्रवार को खत्म हो गई। मुखबीर की सूचना के बाद वह पुलिस हत्थे चढ़ गया।
पुलिस ने उसका नाम चन्दू कुमार यादव पुत्र रामविलास यादव बताया है। वह जनपद के ग्राम सोनाली टोला टड़वा थाना भलुअनी का रहने वाला बताया जा रहा है। इसके खिलाफ जनपद के थाना भलुअनी, भटनी, कोतवाली सदर, रामपुर कारखाना, थाना लार और गौरीबाजार थाने में कई धाराओं में मामले दर्ज हैं। लार पुलिस के रिकॉर्ड के मुताबिक वह उत्तर प्रदेश गिरोह बंद एवं समाज विरोधी क्रिया कलाप निवारण अधिनियम 1986 का वांछित था।
खबर के मुताबिक सलेमपुर प्रभारी निरीक्षक नवीन कुमार मिश्र को मुखबीर ने सोनूघाट चौराहे पर उसके मौजूदगी की खबर दी। इसके बाद प्रभारी निरीक्षक ने पुलिस टीम के साथ वहां धावा बोल दिया और घेराबंदी कर उसे दबोच लिया। गिरफ्तार करने वाली टीम में सलेमपुर प्रभारी निरीक्षक के अलावा का. गौरव वर्मा, गणेश कन्नौजिया, विकास शुक्ला, रूबी यादव, रितू मिश्रा का उल्लेखनीय योगदान रहा।
आगे की खबरों के लिए आप हमारे Website पर बने रहें…