September 6, 2025

खबरी चिरईया

नजर हर खबर पर

बड़ी खबर : मासूम को ट्रक ने रौंदा, गुस्साए ग्रामीणों ने किया सड़क जाम, ट्रक में लगाई आग, अफरा-तफरी

यूपी के देवरिया से एक बड़ी खबर है। बताया जा रहा है कि एक ट्रक ने 3 साल के मासूम को कूचल दिया। इस घटना में मासूम ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रखकर चक्का जाम कर दिया और ट्रक में आग लगा दी, जिससे ट्रक धू-धूकर जलने लगा। अफरा-तफरी का माहौल रहा। घटना जनपद के देवरिया-बरहज मार्ग स्थित बैरौना गांव के समीप की बताई जा रही है।

खबर के मुताबिक खुखुंदू थाना क्षेत्र के बैरौना निवासी राधेश्याम राजभर का तीन वर्षीय मासूम अनुज घर के समीप खेल रहा था। उसी दौरान चालक ट्रक बैक करते समय कूचल दिया, जिससे मासूम की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। ट्रक चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया। घटना की जानकारी होने पर देखते ही देखते बड़ी संख्या में ग्रामीण पहुंच गए। गुस्साए ग्रामीणों ने ट्रक में आग लगा दिया और शव को सड़क पर रख चक्का जाम कर दिया।

घटना की सूचना पर खुखुंदू थानाध्यक्ष नवीन चौधरी, कोतवाल अनुज सिंह, रामपुर महेंद्र सिंह चतुर्वेदी दल-बल के साथ मौके पर पहुंच चुके हैं। पुलिस मामले को कंट्रोल करने में जुटी है। काफी मशक्क्त के बाद पुलिस शव को कब्जे में कर पाई है। पुलिस ने बंद आवागमन को चालू करा दिया है। इस दौरान अफरातफरी का महौल रहा।

यह भी पढ़ें…

आगे की खबरों के लिए आप हमारे Website पर बने रहें…

error: Content is protected !!