December 22, 2025

खबरी चिरईया

नजर हर खबर पर

देवरिया में आधा दर्जन हमलावरों ने वृद्ध को पीट-पीटकर मार डाला, घटना का चश्मदीद पंद्रह वर्षीय नाती घायल

#samastipur

यूपी के जनपद देवरिया में एक वृद्ध की पीट-पीटकर मार डालने की खबर है। वारादात का चश्मदीद वृद्ध का 15 साल का नाती घायल है। वारदात की वजह प्रतिशोध बताया जा रहा है। घटना जनपद के तरकुलवा थाना क्षेत्र की बताई गई है। खबर के मुताबिक तरकुलवा थाना क्षेत्र के मदार पट्टी गांव के रहने वाले 65 वर्षीय कालिका सिंह पुत्र स्वर्गीय कमल सिंह की पुरानी रंजिश गांव के ही एक व्यक्ति से चली आ रही थी। कालिका सिंह शुक्रवार की रात गांव के पश्चिम तरफ शौच के लिए गए थे, जहां से वापस आते समय रास्ते में गन्ने के खेत में घात लगाए आधा दर्जन लोगों ने लाठी-डंडा व चाकू से हमला बोल दिया था।

बताया जाता है कि हमलावरों ने कालिका सिंह को रॉड से सिर पर प्रहार कर दिया, जिससे वे जमीन पर गिर गए। जमीन पर गिरते ही हमलावरों ने वृद्ध पर लाठी डंडा व चाकुओं से प्रहार कर दिया, वह बेहोश हो गए। इस बीच उनका 15 वर्षीय नाती राम किशुन ढुंढते हुए खेत की तरफ पहुंच गया। वहां का नाजारा देख नाती शोर मचाने लगा। यह देख हमलावरों ने उसके ऊपर भी लाठी डंडे से प्रहार कर दिया। किसी तरह जान बचाकर घर पहुंचा और घटना की जानकारी दी। शोर सुनकर गांव के और सूचना मिलते ही परिवार के लोग मौके पर पहुंचे। लोगों को आते देख हमलावर फरार हो गए।

परिजन कालिका सिंह को इलाज के लिए बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर ले गए, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया, वहां से परिजन शव लेकर वापस गांव पहुंच गए। घटना की सूचना मिलते ही थानेदार टीजे सिंह मौके पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। क्षेत्राधिकारी सदर श्रीयश त्रिपाठी ने घटनास्थल का निरीक्षण कर मातहतों को कार्रवाई का निर्देश दिया है। पीड़ित परिवार से मिलकर घटना की जानकारी ली।

क्षेत्र में ऐसी चर्चा है कि तरकुलवा थाना क्षेत्र के मदारी पट्टी गांव में 4 वर्ष पूर्व बद्री सिंह की पत्नी जोनिया देवी की मारपीट में हत्या हो गई थी। इसमें कालिका सिंह समेत 9 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज हुआ था। वर्तमान में सभी लोग जमानत पर बाहर हैं। आरोप है कि उसी हत्या के प्रतिशोध में कालिका की पीट-पीटकर हत्या की गई है। मामला जो भी हो, वारदात के बाद पुलिस तहकीकात में जुटी है। पुलिस ने हमलावरों को जल्द ही गिरफ्त में लेने का दावा किया है।

यह भी पढ़ें…देवरिया : मुखबीर ने दी खबर, पुलिस के हत्थे चढ़ा शराब तस्करी और गैंगेस्टर एक्ट का वांटेंड टापटेन शराब माफिया

आगे की खबरों के लिए आप हमारे Website पर बने रहें…

error: Content is protected !!