October 22, 2025

खबरी चिरईया

नजर हर खबर पर

भारतीय रेल : हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, बापूधाम मोतिहारी के रास्ते पाटलिपुत्र और अयोध्या कैंट के लिए समर स्पेशल

भारतीय रेल ने यात्रियों की सुविधा के लिए 01 जुलाई 2022 से 20 अगस्त 2022 तक बापूधाम मोतिहारी के रास्ते पाटलिपुत्र और अयोध्या कैंट के मध्य 03219/03220 पाटलिपुत्र-अयोध्या कैंट-पाटलिपुत्र समर स्पेशल ट्रेन (साप्ताहिक) का परिचालन किया है। पूर्व मध्य रेल प्रबंधन ने इसका शैड्यूल जारी कर दिया है। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने बताया कि रेल प्रबंधन ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए उक्त निर्णया लिया है।

उन्होंने बताया कि अप एवं डाउन दिशा में पाटलिपुत्र और अयोध्या कैंट के मध्य यह समर स्पेशल ट्रेन सोनपुर, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, बापूधाम मोतिहारी, बेतिया, नरकटियागंज, बाल्मिकीनगर रोड, पनियहवा, सिसवा बाजार, कप्तानगंज, गोरखपुर, खलीलाबाद, बस्ती, बभनान, मनकापुर, अयोध्या स्टेशनों पर रूकेगी। इस ट्रेन में वातानुकूलित प्रथम श्रेणी के 01, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 02, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 06, शयनयान श्रेणी के 06, साधारण श्रेणी के 04 कोच लगेंगे।

मुख्य जनसंपर्क अधिकारी के हवाले से आइए जानते है ट्रेन का शैड्यूल…

  • 03219 पाटलिपुत्र-आयोध्या कैंट समर स्पेशल दिनांक 01.07.2022 से 19.08.2022 तक प्रत्येक शुक्रवार को पाटलिपुत्र से 19.40 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 06.30 बजे अयोध्या कैंट पहुंचेगी।
  • 03220 आयोध्या कैंट-पाटलिपुत्र समर स्पेशल दिनांक 02.07.2022 से 20.08.2022 तक प्रत्येक शनिवार को आयोध्या कैंट से 20.15 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 09.55 बजे पाटलिपुत्र पहुंचेगी।

आगे की खबरों के लिए आप हमारे Website पर बने रहें…

Advertisements
Cha Ch Cafe
Advertisements
Gulab Ashiyana
error: Content is protected !!