सपा के युवजन सभा व छात्र सभा के कार्यकर्त्ताओं ने धूमधाम से मनाया राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का जन्म दिन

राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के 49 वें जन्म दिन के अवसर पर कार्यकर्त्ताओं ने ढोल ताशे के धुन के बीच केक काटा तथा एक दुसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया, इस दौरान दुर्लभ प्रजाति के 49 पौधे भी लगाए
यूपी के देवरिया जनपद के बरहज स्थित कैंप कार्यालय पर शुक्रवार को समाजवादी युवजन सभा व छात्र सभा के कार्यकर्ता एकत्रित हुए। जिसके बाद समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के 49वें जन्मदिन के अवसर पर केक काटकर, मिठाई बांटकर, ढ़ोल ताशे बजाकर एवं 49 पौधे लगाकर धूमधाम से जन्मदिन मनाया गया।
इस अवसर पर सपा नेता विजय रावत ने कहा कि आधुनिक उत्तर प्रदेश के निर्माता,युवाओं, महिलाओं, बुज़ुर्गों, पिछड़ों, दलितों, अल्पसंख्यकों और समाज के हर वर्ग के जीवन में अपनी दूरदर्शी सोच से बहुआयामी बदलाव लाने वाले विकास पुरुष राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी को जन्मदिवस की हार्दिक बधाई एवं अनन्त शुभकामनाएं। आज राष्ट्रीय अध्यक्ष जी के जन्मदिन के अवसर पर कैम्प कार्यालय में केक काटकर, मिठाई बाँटकर, ढ़ोल नगाड़े बजाकर एवं दुर्लभ प्रजाति के 49 वृक्षों का रोपण कर जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया।
इस दौरान समाजवादी युवजन सभा के जिलाध्यक्ष रणवीर यादव, सछास के जिलाध्यक्ष मनोज यादव, इमामुद्दीन खान,अमित प्रधान, विकास यादव, राजू, अजीत, कृष्णमोहन, आकाश मधेशिया,सुरेश राजभर,आदि रहे।
यह भी पढ़ें…
- बिहार के समस्तीपुर से बड़ी खबर, अपराधियों ने एक व्यक्ति की गोली मार कर की हत्या, रोसडा समस्तीपुर मुख्य मार्ग जाम
- नर्सिंग और पैरा मेडिक्स में अवसर अपार, युवाओं के लिए खुले नौकरी के द्वार
आगे की खबरों के लिए आप हमारे Website पर बने रहें…