April 20, 2025

खबरी चिरईया

नजर हर खबर पर

देवरिया में दो पंचायत सचिव निलंबित, सामुदायिक शौचालय एवं पंचायत भवन निर्माण में गड़बड़ी मिलने पर हुई कार्रवाई

यूपी के देवरिया से खबर है कि सामुदायिक शौचालय एवं पंचायत भवन निर्माण में अनियमितता मिलने पर दो पंचायत सचिवों के खिलाफ जिला प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। बताया जाता है कि डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह के निर्देश पर तत्काल प्रभाव से दो पंचायत सचिवों को निलंबित कर दिया गया है।

इसके साथ ही डीएम ने जनपद के समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों को स्पष्ट निर्देश दिया है कि शासन की शीर्ष प्राथमिकता वाली परियोजनाओं में किसी भी तरह की कोताही न बरतें अन्यथा अनियमितता मिलने पर कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

जिला पंचायत राज अधिकारी अविनाश कुमार ने बताया कि विकासखंड रामपुर कारखाना में तैनात पंचायत सचिव शीलू साहनी को गंभीर अनियमितता एवं अनुशासनहीनता बरतने पर जिलाधिकारी के निर्देश के बाद निलंबित कर दिया गया है। शीलू साहनी द्वारा अपने पूर्व तैनाती के ग्राम पंचायत सिरसिया में सामुदायिक शौचालय हेतु 2.5 लाख रुपये की धनराशि आहरित करने के बाद भी सामुदायिक शौचालय पूर्ण नहीं कराया गया एवं ग्राम पंचायत सिरसिया के अभिलेखों का चार्ज नव तैनात ग्राम पंचायत सचिव को न दिए जाने के कारण सामुदायिक शौचालय का निर्माण बाधित हुआ है, जिससे ग्राम वासियों को सामुदायिक शौचालय उपयोग हेतु उपलब्ध नहीं हो सका है। इसके अतिरिक्त अपनी तैनाती के दौरान ग्राम पंचायतों यथा सिरसिया नंबर 1 एवं पिपराइच में स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के अंतर्गत आवंटित किए गए लक्ष्य के सापेक्ष शत-प्रतिशत शौचालयों का निर्माण नहीं कराया गया है। उच्चाधिकारियों के निर्देश के बाद भी विभिन्न सामग्रियों की नियमविरुद्ध आपूर्ति करायी गयी। निलंबन की अवधि में शीलू साहनी कार्यालय सहायक विकास अधिकारी पंचायत रामपुर कारखाना से संबद्ध रहेंगी।

भटनी ब्लॉक के पुरना छापर ग्राम पंचायत में तैनात पंचायत सचिव विवेक यादव को सामुदायिक शौचालय एवं पंचायत भवन निर्माण में अनियमितता के संबंध में जांच रिपोर्ट की संस्तुति के बाद निलंबित किया गया है। जांच में पाया गया कि पंचायत भवन के फर्श पर टाइल्स के स्थान पर प्लास्टर कराया गया है। पंचायत भवन में विद्युतीकरण का कार्य भी नहीं हो पाया है। इसके अतिरिक्त सचिव विवेक यादव ने अपने तैनाती की अन्य ग्राम पंचायत जिरासो, एवं सिसई में भी पंचायत भवन का कार्य पूर्ण नहीं कराया है। पंचायत भवन निर्माण में मानकों के इतर कार्य कराने एवं पंचायत भवनों का निर्माण पूर्ण न होने से शासन की शीर्ष प्राथमिकता के कार्यक्रम में बाधा उत्पन्न हुई है। निलंबन अवधि में पंचायत सचिव विवेक यादव कार्यालय सहायक विकास अधिकारी भटनी से संबद्ध रहेंगे।

यह भी पढ़ें…

आगे की खबरों के लिए आप हमारे Website पर बने रहें…

error: Content is protected !!