October 23, 2025

खबरी चिरईया

नजर हर खबर पर

देवभूमि देवरहा बाबा की तपोभूमि की बेटी बनी असिस्टेंट प्रोफेसर, बेटा और बेटी की फर्ज निभाने वाली प्राची की सफलता पर सभी गौरवांवित

यूपी के जनपद देवरिया से खबर है कि देवभूमि देवरहा बाबा की तपोभूमि मईल क्षेत्र के पिपरबाध गांव निवासी नरेंद्र कुमार सिंह की एकलौती संतान प्राची के असिस्टेंड प्रोफेसर बनने से माता-पिता सहित इलाके को लोग गौरवांवित महसूस कर रहे हैं।

प्राची का चयन राजकीय इण्टर कॉलेज में अंग्रेजी के प्रवक्ता के पद पर हुआ है। शनिवार को देर रात रिजल्ट आने के बाद प्राची के चयन की जानकारी सभी को मिली। ये सब उसकी मेहनत व लगन से संभव हो पाया है। इस उपलब्धि पर परिवार ही नहीं, बल्कि गांव के लोग भी गदगद हैं। बधाई देने का ताता लग गया। प्राची के इस उपलब्धि पर बाबा सियाराम सिंह, पिता नरेन्द्र कुमार सिंह, माता पुष्पा सिंह, अर्जुन सिंह पिंटू सिंह बृजनाथ सिंह, परमात्मा सिंह, राहुल सिंह, नरसिंह बहादुर सिंह, ग्राम प्रधान रामेश्वर यादव, राकेश सिंह, चन्द्रशेखर प्रसाद सहित अन्य ने बधाई दी।

प्राची के पिता नरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि उनकी एक मात्र संतान बेटी प्राची है, जो बेटा और बेटी दोनों का फर्ज निभाती आ रही है। आज उसनें वो कर दिखाया, जो हर पिता का अपने बच्चे के लिए सपना होता है। बताया कि उनकी बेटी हमेशा से होनहार रही है, यही हमारे लिए सब कुछ है। उसके चयन से देवभूमि देवरहा बाबा की तपोभूमि धन्य हो गयी और मेरा भी सपना पुरा हुआ।

आगे की खबरों के लिए आप हमारे Website पर बने रहें…

Advertisements
Cha Ch Cafe
Advertisements
Gulab Ashiyana
error: Content is protected !!