April 20, 2025

खबरी चिरईया

नजर हर खबर पर

अपडेट…यूपी के देवरिया में बड़ी वारादत, शहर के बीचोबीच दिनदहाड़े लूट, क्लू जुटाने में जुटी पुलिस, खंगाल रही सीसीटीवी फूटेज

वारदात

गणेश धर द्विवेदी की रिपोर्ट

यूपी के जनपद देवरिया से बड़ी वारदात की खबर है। यहां कॉआपरेटिव चौराहे पर एक कांप्लेक्स में दिनदहाड़े पिस्टल और अन्य हथियार लेकर घूसे बदमाश एक लाख रुपए लूट कर फरार हो गए। बदमाश दुकान के कर्मचारी को गन प्वाइंट पर लिए और काउंटर में रखे एक लाख रुपए निकालकर और चलता बने। बदमाशों की संख्या 3 बतायी जा रही है, जो एक ही बाइक पर सवार थे। तीनों बदमाश चेहरे पर मास्क लगाए हुए थे। बदमाशों के पास कार्बाइन रहने की भी खबर है। इस वारदात में गैर जनपद के बदमाशों के शामिल होने की चर्चा है।

खबर के मुताबिक बताया जाता है कि बदमाश जिस समय दुकान में घूसे, उस समय दुकान में एक लड़का झाड़ू लगा रहा था। इतने में तीनों बदमाश दुकान में दखिल हुए और एक ने झाड़ू लगा रहे लड़के को कवर किया तो दूसरे ने कमर से पिस्टल निकाली और सामने कुर्सी पर बैठे कर्मचारी पर तान दिया, वहीं तीसरा बदमाश बैग में रखी कार्बाइन निकाला और धमकाते हुए आगे बढ़ा। तीनों एक साथ गाली-गलौज देते हुए दुकान में मौजूद दोनों लड़कों को कवर कर लिया। इतने में एक काउंटर से रुपए निकाल कर बैग में डालने लगा। एक बदमाश ने एक लड़के को मारपीट कर कुर्सी पर बिठा दिया और रस्सी से उसका हाथ-पैर बांध दिया। दूसरे कर्मचारी को गन प्वाइंट पर लेकर मारे-पीटे। वारदात को अंजाम देने के बाद तीनों बदमाश आराम से बाहर निकले और एक ही बाइक पर सवार होकर भाग निकले।

इस वीडियो में देखें…बदमाश दुकान में कैसे दाखिल होते हैं और कैसे तीनों अपने-अपने प्वाइंट पर कवर करते हुए लूट की वारदात को अंजाम देते हैं… 

 

कर्मचारी के सिर में चोट लगी है। दुकान में काला शीशा लगा हुआ था, इसलिए दुकान के भीतर क्या हो रहा है, बाहर कुछ भी दिखाई नहीं दिया। मंगलवार को यह घटना दिन के करीब 1 बजे सदर कोतवाली क्षेत्र के गोरखपुर मार्ग पर शहर के बीचोबीच एक कांप्लेक्स में घटी। घटना की सूचना पर मौके पर सदर कोतवाल के साथ सीओसीटी श्रीयश त्रिपाठी पहुंचे। पुलिस ने मामले की तहकीकात की। पुलिस काफी देर तक क्लू खोजती रही, लेकिन अभी पुलिस के हाथ खाली बताए जा रहे हैं। पुलिस ने लूट के शिकार जख्मी कर्मचारी से बदमाशों के हुलिया की जानकारी ली है। सीओसीटी ने मीडिया को बताया कि तहकीकात चल रही है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।

वारदात
देवरिया : वारदात की जांच करती पुलिस।
वारदात की जांच करती पुलिस।
देवरिया : वारदात की जांच करती पुलिस और जख्मी लूट का शिकार कर्मचारी
लूट का शिकार जख्मी कर्मचारी
देवरिया : लूट का शिकार जख्मी कर्मचारी।

खबर के मुताबिक रुद्रपुर थाना क्षेत्र के लुअठही निवासी अमरेंद्र कुमार तिवारी पुत्र स्व. पुरुषोत्तम तिवारी की सदर कोतवाली क्षेत्र के गोरखपुर मार्ग पर कॉआपरेटिव चौराहे पर एक कांप्लेक्स में त्रिपाठी फॉरेक्स प्र.लि. की एक दुकान है। इनकी दुकान पर आकाश कुमार गुप्ता नाम का एक व्यक्ति काम करता है, जिसके साथ यह घटना घटी।

आगे की खबरों के लिए आप हमारे Website पर बने रहें…

error: Content is protected !!