बड़ी खबर, कोचिंग पढ़ने गए 6 वर्षीय छात्र का अपहरण, बदमाशों ने चिठ्ठी के जरिए मांगी 5 लाख की फिरौती

देवरिया : अपहृत छात्र संस्कार की फाइल फोटो।
यूपी के देवरिया से एक छात्र के अपहरण की बड़ी खबर है। खबर है कि घर से कोचिंग पढ़ने गए छह वर्षीय मासूम छात्र को बदमाशों ने अपहरण कर लिया। परिजनों के मुताबिक बदमाशों ने चिठ्ठी के जरिए 5 लाख रुपए की फिरौती मांगी है। अपहरण की यह घटना जनपद के लार थाने की बताई जा रही है।
इधर, इकलौते पुत्र के अपहरण से माता-पिता सहित अन्य घरवाले रो-रोकर बेहाल हाल हैं। उधर, सूचना मिलते ही इंस्पेक्टर नवीन कुमार सिंह दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे। घरवालों से जानकारी ली। इसके बाद घटना के बाद उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है।
खबर के मुताबिक जनपद के लार थाना क्षेत्र के हरखौली गांव निवासी गोरख यादव का इकलौता 6 वर्षीय पुत्र संस्कार यादव गांव में ही एक व्यक्ति के वहां कोचिंग पढ़ने जाता था। बुधवार को दोपहर एक बजे कोचिंग पढ़ने के लिए गया था, लेकिन देर शाम तक वह घर नहीं पहुंचा। इससे परिजन परेशान हो गए और गांव के कुछ लोगों के साथ संस्कार की तलाश करने लगे।
परिजन जब कोचिंग पर पहुंचे तो पता चला कि वह आज कोचिंग पढ़ने आया ही नहीं। परेशान परिजन उसकी तलाश में जुटे थे कि गांव के बाहर खेत में एक चिठ्ठी मिली, जिसमें लिखा था कि गोरख यादव 5 लाख रुपए की व्यवस्था कर लो, नहीं तो तुम्हारे बच्चे को नहीं छोड़ा जाएगा।
यह भी पढ़ें…
- यूपी विस चुनाव में मिली जीत के बाद पहली बार काशी आ रहे पीएम काशीवासियों को देंगे 1812 करोड़ की सौगात
- मिर्जापुर में 700 करोड़ की लागत से शास्त्री ब्रिज के समानांतर फोर लेन ब्रिज एवं बाईपास का होगा निर्माण
- घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत में फिर 50 रुपए की बढ़ोत्तरी, बिहार में भाजपा की सहयोगी पार्टी जदयू ने जताई नाराजगी
आगे की खबरों के लिए आप हमारे Website पर बने रहें…