April 19, 2025

खबरी चिरईया

नजर हर खबर पर

घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत में फिर 50 रुपए की बढ़ोत्तरी, बिहार में भाजपा की सहयोगी पार्टी जदयू ने जताई नाराजगी

मार्च-2022, मई-2022 और अब जुलाई-2022 यानी पांच माह के भीतर आम आदमी की जेब पर सिर्फ घरेलू गैस सिलेंडर के नाम पर 150 रुपए की पड़ी मार

साल 2022 में एक बार फिर घरेलू गैस सिलेंडर (domestic gas cylinder) की कीमत में उछाल आ गया। सरकारी पेट्रोलियम कंपनियों ने बुधवार को 50 रुपए की बढ़ोत्तरी करने के साथ ही नई दर को लागू कर दिया है। आम आदमी को जुलाई के शुरुआती हफ्ते में ही महंगाई की मार लग गई। इससे पहले मार्च-2022 और मई-2022 को भी 50 रुपए की बढ़ोत्तरी की जा चुकी है। यानी पांच माह के भीतर आम आदमी की जेब पर सिर्फ घरेलू गैस सिलेंडर के नाम पर 150 रुपए की मार पड़ी है।

उधर, घरेलू गैस सिलेंडर पर एक मुश्त 50 रुपए की बढ़ोतरी किए जाने पर बिहार में भाजपा की सहयोगी पार्टी जदयू ने नाराजगी जताई है। जदयू यूपी अध्यक्ष अनूप सिंह पटेल ने बढ़े दामों को तत्काल सरकार से वापस लेने की मांग की है। उन्होंने कहा कि महंगाई की मार से जनता त्राहि-त्राहि कर रही है। खाद्य पदार्थों की महंगाई से गरीब की थाली प्रतिदिन महंगी होती जा रही है। डीजल और पेट्रोल के दामों में सरकार पहले से ही बढ़ोतरी कर चुकी है। सरसों के तेल और दलहन के दामों में भारी इजाफा हो चुका है, जिससे मजदूर, किसान व आम जनता में भारी आक्रोश व्याप्त है।

जदयू प्रदेश प्रवक्ता प्रोफेसर केके त्रिपाठी ने बताया कि घरेलू सिलेंडर के दामों के साथ कमर्शियल सिलेंडर के दामों में भारी बढ़ोतरी आम जीवन पर महंगाई की मार से जनता तड़फड़ा रही है। पार्टी के वरिष्ठ नेता हरिशंकर पटेल ने सरकार से मांग की है कि जनता को राहत देने के लिए महंगाई पर सरकार को श्वेत पत्र जारी करना चाहिए।

आगे की खबरों के लिए आप हमारे Website पर बने रहें…

error: Content is protected !!