April 20, 2025

खबरी चिरईया

नजर हर खबर पर

यूपी : फतेहपुर में एक ऑटो से निकले 27 लोग, पुलिस भी रह गई दंग, सीज किया ऑटो

यूपी : फतेहपुर जनपद के बिंदकी क्षेत्र में एक ऑटो रिक्शा में चालक सहित 27 लोगों के सवार होने का मामला सामने आया है। पुलिस ने ऑटो रुकवा कर सवारियों को बाहर निकाला तो इस मामले का खुलासा हुआ। इसमें कई बच्चे भी बैठे थे। सभी नमाज अदा कर वापस घर जा रहे थे। पुलिस ने ऑटो रिक्शा सीज कर दिया है और चालक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की गई।

रविवार सुबह 10 बजे बिंदकी नगर के ललौली चौराहे के पास सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सामने सवारियों से भरा एक ऑटो को जाते हुए देखा गया। ऑटो रिक्शा में इस तरह सवारियां बैठी थी कि इनमें से कुछ लोग गिरने वाले हैं। तभी इस ऑटो रिक्शा पर बिंदकी कोतवाली प्रभारी रविंद्र कुमार श्रीवास्तव तथा सीनियर इंस्पेक्टर राजेश कुमार सिंह की नजर पड़ी तो उन्होंने ऑटो रिक्शा को तुरंत रुकवाया। छोटी-बड़ी सभी सवारियों को एक-एक कर ऑटो रिक्शा से उतारा गया, जिसमे कुल 26 सवारियां निकली। इस मामले में कोतवाली प्रभारी रविंद्र कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि अचानक ऑटो रिक्शा में नजर पड़ी तो देखा गया तमाम सवारियां अंदर बैठी हुई है, जिनकी गिनती की गई तो छोटी-बड़ी कुल 26 सवारियां निकली। ऑटो रिक्शा को सीज कर दिया गया है। चालक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की गई है।

यह भी पढ़ें…राष्ट्रपति चुनाव : नजर आने लगी विपक्षी दलों की आपस में फूट, राजभर और शिवपाल खिला सकते हैं नया गुल

आगे की खबरों के लिए आप हमारे Website पर बने रहें…

error: Content is protected !!